Advertisement
चोरी कर भागते नाबालिगों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू काबेरी रोड स्थित उमेश शर्मा के घर से चोरी कर भागते नाबालिग को लोगों ने पकड़कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. घटना एक मई और दो मई की शाम की है. एक ही घर में दो दिनों तक नाबालिग द्वारा किये जा रहे चोरी की प्रयास की घटना के संबंध […]
जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू काबेरी रोड स्थित उमेश शर्मा के घर से चोरी कर भागते नाबालिग को लोगों ने पकड़कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. घटना एक मई और दो मई की शाम की है. एक ही घर में दो दिनों तक नाबालिग द्वारा किये जा रहे चोरी की प्रयास की घटना के संबंध में बुधवार की रात को मानगो पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है.
उमेश शर्मा ने बताया कि एक मई को दोपहर तीन बजे घटना के समय घर के नीचे कमरे में सोये थे. इस बीच नाबालिग पीछे के मनोज ठाकुर की घर की छत से होकर उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गया. पहले तल्ले के कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा पीतल का कुछ सामान निकाल लिया. जेब में दो कटोरी रखकर छत पर जाकर वह नशा करने लगा. इस बीच बगल घर में रहने वाली एक युवती ने नाबालिग को देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर नाबालिग दूसरे की छत पर कूदकर भागने लगा.
हल्ला सुनकर उमेश शर्मा की नींद खुली. पड़ोसियों की मदद से उन्होंने नाबालिग को पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और नाबालिग को थाना ले गयी. वहीं बुधवार की शाम को दोबारा उमेश शर्मा के घर में एक नाबालिग घुसकर बोरा में बर्तन भरकर ले जाने के दौरान पकड़ा गया. खटखटाहट की आवाज सुनकर उमेश शर्मा ने नाबालिग को पकड़ा. पकड़े गये नाबालिग का साथी पड़ोस के घर के पास छुपा हुआ था, उसे भी लोगों ने पकड़ लिया. सूचना पाकर मानगो पुलिस पहुंची और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement