Advertisement
जमशेदपुर : एक-दूसरे के सहारे 15 साल बाद जेल से निकले दंपति
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल से रविवार को 15 साल बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति-पत्नी रसाय गगराई और राइल गगराई एक दूसरे के सहारे जेल से लंगड़ाते हुए निकले, तो परिजनों ने जेल गेट पर दोनों को बांहों में भर लिया. रसाय गगराई की उम्र अब 73 साल और राइल की 56 […]
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल से रविवार को 15 साल बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति-पत्नी रसाय गगराई और राइल गगराई एक दूसरे के सहारे जेल से लंगड़ाते हुए निकले, तो परिजनों ने जेल गेट पर दोनों को बांहों में भर लिया. रसाय गगराई की उम्र अब 73 साल और राइल की 56 वर्ष है.
अपर सत्र न्यायाधीश चाईबासा के न्यायालय से दोनों को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. दोनों चाईबासा के ग्राम पाताहाटी, थाना सोनवां के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नौ अप्रैल को राज्य सजा पुनरीक्षण कमेटी की बैठक में जिन 23 बंदियों को रिहा करने का आदेश हुआ था. उसमें रसाय और राइल भी शामिल थे, लेकिन तीन दिन पूर्व अर्थदंड की राशि चुका नहीं पाने के कारण वे रिहा नहीं हो सके थे. शनिवार को चाईबासा कोर्ट में दो-दो हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा करने के बाद दोनों रविवार को जेल से रिहा हो गये. घाघीडीह जेल में रसाय अरुणी वार्ड और उनकी पत्नी महिला वार्ड में थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement