शहर के अंदर पार्किंग को बेहतर बनाने के लिए कमेटी बनेगी
Advertisement
अगले माह से नयी पार्किंग व्यवस्था !
शहर के अंदर पार्किंग को बेहतर बनाने के लिए कमेटी बनेगी नयी नियमावली के लिए आम लोग दे सकेंगे अपना सुझाव जमशेदपुर : महानगरों की तर्ज पर मुख्यमंत्री के गृह नगर जमशेदपुर में ट्रैफिक बेहतर करने के लिए नयी नियमावली बनायी जायेगी. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने नगर विकास विभाग के निर्देश पर सर्वे […]
नयी नियमावली के लिए आम लोग दे सकेंगे अपना सुझाव
जमशेदपुर : महानगरों की तर्ज पर मुख्यमंत्री के गृह नगर जमशेदपुर में ट्रैफिक बेहतर करने के लिए नयी नियमावली बनायी जायेगी. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने नगर विकास विभाग के निर्देश पर सर्वे के साथ जरूरी काम शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक शहर में साकची समेत चार इलाके के मेन रोड में रेड जोन बनाये जायेंगे. इस जोन में गाड़ी पार्किंग करने की मनाही होगी. यहां गाड़ी खड़ी करने पर अक्षेस प्रशासन की टीम रेड जोन में खड़ी गाड़ी को जब्त ही नहीं करेगी, बल्कि क्रेनयुक्त गाड़ी से टो कर नजदीक के थाना में जमा कर दी जायेगी. ऐसे गाड़ी मालिक से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही नयी नियमावली के बाद ब्लू जोन में पार्किंग शुल्क बढ़ जायेंगे, तो येलो जोन में वर्तमान दर व ग्रीन जोन में मामूली बराबर पार्किंग शुल्क लगेगा. इसके अलावा कुछ इलाके पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित होंगे. नये पार्किंग स्थल भी विकसित होंगे.
इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि पार्किंग स्थलों को रेड जोन, येलो जोन, ब्लू जोन और ग्रीन जोन में बांटा जा रहा है. इसमें रेड जोन में पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित होगी और वाहनों को उठा लिया जायेगा. वहीं ग्रीन जोन में पार्किंग को बढ़ावा देने के लिए निकाय आधी पार्किंग शुल्क लेगा. जबकि दुकानदारों को बहुत ही कम शुल्क में मासिक पार्किंग पास जारी किये जायेंगे. एक माह के अंदर उक्त नियमावली तैयार करने की तैयारी है.
मेन रोड व प्रमुख इलाके में पार्किंग होगी महंगी
जानिये कौन-कौन से होंगे चार पार्किंग जोन
भीड़-भाड़ वाले प्रमुख रोड व स्थान. वहां गाड़ी खड़ी पकड़े जाने पर जब्त कर लिया जायेगा. जुर्माना वसूला जायेगा.
मेन रोड या शहर के प्रमुख स्थान, यहां गाड़ी पार्किंग करने पर 20-40 रुपये प्रति घंटा शुल्क देना होगा.
मेन रोड से हटकर समीप के अनुपयोगी मैदान या खुले स्थान, इस जोन में गाड़ी पार्किंग करने पर वर्तमान दर से आधा शुल्क देना होगा.
वर्तमान में यह है व्यवस्था
साकची मेन रोड, भोला महराज के पीछे, स्ट्रेट माइल रोड, बसंत सिनेमा के समीप मेन रोड, नया कोर्ट, पुराना कोर्ट में प्रतिदिन करीब 450 कार और 2200 मोटरसाइकिंल की पार्किंग होती है.
बिष्टुपुर मेन रोड, आनंद होटल लाइन, को-अॉपरेटिंव बैंक के समीप, होटल सेंटर प्वाइंट, होटल सोनेट के समीप प्रतिदिन करीब 750 कार और 800 मोटरसाइकिंल की पार्किंग होती है.
कदमा बाजार मेन रोड में दो माह पूर्व ही नयी पार्किंग शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement