आवास बोर्ड की जमीन को फ्री होल्ड करने का मामला कैबिनेट में पारित होगा
आदित्यपुर : सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार झारखंड के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार को हेल्थ कार्ड मुहैया करायेगी. कार्ड दिखाकर कहीं भी इलाज करवाया जा सकेगा. उक्त जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में सोमवार की शाम नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन से संबंधित मामले में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है. गांवों में भूमिहीन व गरीबों को नि:शुल्क 12.5 डिसमिल जमीन घर बनाने व पांच एकड़ जमीन खेती के लिए दिया जा रहा है.
अबतक पांच सौ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है. खासमहल जमीन के लीज नवीकरण का सरलीकरण किया गया है. यदि जमीन की कीमत एक लाख है तो इसका नवीकरण मात्र 20 हजार में होगा. आधी राशि का भुगतान पहले व शेष राशि 30 सालों में देना है. आने वाले समय में इन्हें भी फ्री होल्ड किया जायेगा. आवास बोर्ड की जमीन को फ्री होल्ड करने का मामला कैबिनेट में पारित होगा. एक मुश्त पैसा देकर संपत्ति का मालिक कोई भी उपयोग कर सकता है. श्री दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव जीतने के टिप्स देते हुए कहा कि पार्टी के मेयर व उपमेयर के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर यह संदेश दें कि भाजपा विकास समर्थक है. उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा जनता हित में किये गये कई साहसिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भाजपा की सरकार ही कर सकती है. सरकार प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र बनाकर चल रही है. सम्मेलन को खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, कोल्हान संगठन प्रभारी सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव, जिलाध्यक्ष उदयप्रताव सिंहदेव व धनबाद से आये सत्येंद्रनाथ सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन गणेश महाली ने व धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र सिंह ने किया.
मंहिलाएं तैयार करेंगी नैपकीन व पोषाहार : सम्मेलन में सीएम श्री दास ने बताया कि शहरी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें नैपकीन बनाने के काम से जोड़ा जायेगा. इसके लिए मुद्रा ऋण दिलवाया जायेगा. नैपकीन आपूर्ति स्कूलों में होगी. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिये जाने वाले रेडी टू इट मील (पोषाहार) का उत्पादन भी महिलाएं करेंगी. जिले में इसकी मशीन लगेगी. इसका ट्रांसपोर्टेशन का काम भी महिलाएं ही संभालेंगी. इससे बाहर के ठेकेदारों को जाने वाले 4 से 5 करोड़ रुपये शहरों में रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के लिए सभी जिले में कौशल विकास केंद्र बनेगा.
मॉर्निंग वाक में घर-घर जायें कार्यकर्ता
वोट देने जरूर जायें
रघुवर दास ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वोट देने जरूर जायें. जनता ने केंद्र व राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनवायी है. आदित्यपुर में भी पार्टी के लोग पद पर आते हैं तो विकास और तेजी से होगा. शहर देश या राज्य की पहचान व शान होता है. स्थानीय निकाय तीसरी सरकार होती है.