जमशेदपुर : हरहरगुट्टू काली मंदिर में पास स्थित सुखसागर गुरुद्वारा परिसर में यूथ डिबेट सोसायटी की ओर से रक्त पर सेमिनार हुआ. इसमें छात्रों को रक्तदान व रक्त लेने की तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी. ब्लड बैंक के एडमिन चीफ संजय चौधरी ने कहा कि रक्तदान कभी भी किया जा सकता है. अब ब्लड ट्रांसफ्यूशन की नयी तकनीक आ गयी है.
वर्तमान में ब्लड बैंक में वैसे संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जो ब्लड डोनर की जरूरत वाले कॉम्पोनेंट ही लेते हैं. सेमिनार में छात्रों ने कई सवाल पूछे. सोसायटी के पदाधिकारी सुशील खां ने बताया कि आठ अप्रैल को सुखसागर गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित होगा. सेमिनार में सन्नी सिन्हा, उज्जवल, महावीर, शिल्पी कुमारी, निशा कुमारी आदि उपस्थित थे.