10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस यूनियन का चुनाव 18 अप्रैल को

जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव 18 अप्रैल को होगा. यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक नेता राजेंद्र सिंह के आदेश से सोमवार की चुनाव का शिड्यूल कंपनी परिसर स्थित नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया. शिड्यूल के मुताबिक 18 अप्रैल को चुनाव और उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा. चुनाव […]

जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव 18 अप्रैल को होगा. यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक नेता राजेंद्र सिंह के आदेश से सोमवार की चुनाव का शिड्यूल कंपनी परिसर स्थित नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया. शिड्यूल के मुताबिक 18 अप्रैल को चुनाव और उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा. चुनाव कराने के लिए इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और वरुण कुमार सिंह निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. चुनाव कंपनी परिसर में होगा. चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.

820 मतदाता चुनेंगे 19 कमेटी मेंबरों को : यूनियन के 820 वोटर 19 कमेटी मेंबरों को चुनेंगे. अॉफिस बियरर के नौ पद हैं. इसमें अध्यक्ष, महामंत्री, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष का एक-एक पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट सेक्रेटरी के दो- दो पद हैं. औसतन एक कमेटी मेंबर पर 43 वोटर हैं. पिछले चुनाव में कंपनी के एसेंबली टेस्ट एंड पेंट में 4 सीट, सिलिंडर ब्लॉक लाइन में 3 सीट, कनेक्टिंग रॉड लाइन में 2 सीट, क्रैंक शॉफ्ट लाइन, मेटेरियल प्रिक्योरमेंट, क्वालिटी में दो -दो सीट और इंजीनियरिंग, प्लांट मेंटेनेंस, सिलिंडर हेडलाइन, ऑफिस, मार्केटिंग में एक-एक सीट था.
यूनियन का पांचवां चुनाव : यूनियन का यह पांचवां चुनाव होगा. पहला चुनाव 2005 में हुआ था. वोटिंग कर सकेंगे नये बहाल कर्मी : चुनाव में नये बहाल 120 कर्मचारी जो पिछले साल जुलाई में स्थायी हुए थे, वह भी वोटिंग कर सकेंगे. हालांकि उनके चुनाव लड़ने पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह फैसला लेंगे.
एक नजर में चुनाव कार्यक्रम
चुनाव की अधिसूचना व वोटर लिस्ट का प्रकाशन- 5 अप्रैल
नामांकन फॉर्म वितरण- 7 अप्रैल
नामांकन दाखिल- 9 अप्रैल
प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 10 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच- 12 अप्रैल
नामांकन जांच के उपरांत सूची का प्रकाशन- 14 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक
निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 16 अप्रैल
अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 16 अप्रैल
चुनाव की तिथि- 18 अप्रैल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
मतगणना- 18 अप्रैल शाम 5 बजे से
मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें