पांच फरवरी को पहली बार बाड़े में छोड़े गये थे साथ जन्मे तीन शावक, एक हो गया बीमार
Advertisement
सात माह पूर्व जन्मे बाघ शावक की मौत
पांच फरवरी को पहली बार बाड़े में छोड़े गये थे साथ जन्मे तीन शावक, एक हो गया बीमार जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक मादा बाघ शावक की मौत हो गयी. बाघ शावक को गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था. शावक के शव का पोस्टमार्टम […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक मादा बाघ शावक की मौत हो गयी. बाघ शावक को गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था. शावक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे चिड़ियाघर में ही दफना दिया गया है. गौरतलब है कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बाघिन डोना व सफेद बाघ कैलाश के संपर्क में आने के बाद 23 अगस्त 2017 को तीन बाघ शावकों का जन्म हुआ. परीक्षण में तीनों के मादा होने का पता चला. तीनों शावकों को 5 फरवरी को बाड़े में छोड़ा गया था.
उस समय तीनों स्वस्थ थे. कुछ दिन से एक शावक बीमार थी. तीनों का नामकरण होने वाला था, लेकिन इससे पूर्व ही एक की मौत हो गयी. डीएफअो सबा आलम अंसारी, जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती, टीवीअो डॉ अखिलेश कुमार, धालभूमगढ़ के बीएचएअो डॉ ज्योतिंद्र नारायण, डॉ वीके सिंह, एसके महतो की मौजूदगी में शावक को चिड़ियाघर में दफनाया गया.
डॉक्टरो ने बताया – बेबेसियोसिस बीमारी से ग्रसित था शावक, किया गया पोस्टमार्टम
2012 में भी हो चुकी है बाघ शावक की मौत
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में 6 जनवरी 2012 को एक बाघ शावक की मौत हो चुकी है. उक्त बाघ शावक को शांति ने जन्म दिया था. जन्म देने के करीब 10 दिनों के बाद ही शांति ने उसे दूध पिलाना छोड़ दिया था. जिस वजह से उसकी मौत हो गयी थी. इसके अलावा पिछले साल ही चिड़ियाघर में बाघिन शांति की भी मौत हो गयी थी. हालांकि काफी उम्रदराज होने की वजह से उसकी मौत हुई थी. दूसरी अोर, पिछले साल ही चिड़ियाघर में 2 जेब्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. वहीं, चिड़ियाघर में सांप काटने की वजह से हिरण की मौत हो चुकी है.
सात माह के मादा बाघ शावक को बेबेसियोसिस बीमारी थी. जिसका इलाज चल रहा था. रविवार को मादा बाघ शावक का निधन हो गया.
प्रबंधन, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement