21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे की 33 बस्तियों को मिलेगा पानी

Jamshedpur News : बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है.जल्द ही इसका उद्घाटन हो सकता है.

जल्द उद्घाटन की तैयारी

Jamshedpur News :

बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है.जल्द ही इसका उद्घाटन हो सकता है. शिलान्यास के सात साल बाद यह योजना धरातल पर उतरने वाली है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग काम पूरा कराने में जुटी है. बोकारो की कंपनी प्रीति इंटरप्राइजेज को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बचे काम को तेजी से कराया जा रहा है. विभाग का कहना है कि मात्र 15 प्रतिशत काम बाकी है, जिसे दो महीने के अंदर जून के मध्य तक पूरा करा लिया जायेगा.

सरायकेला के सापड़ा में सुवर्णरेखा नदी में बनाया गया इंटेकवेल

इस योजना के तहत नवनिर्मित वाटर प्लांट से 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे की 33 बस्तियों को पानी की सप्लाइ की जायेगी. इन इलाकों तक पानी पहुंचाने के लिए पांच जलमीनार बनायी गयी है. बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को प्रतिदिन 37 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जायेगी. बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के सापड़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी में इंटेकवेल बनाया गया है. बागबेड़ा को यहां से पानी भेजा जायेगा. इसके लिए इंटकवेल से बागबेड़ा तक 15 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी जा रही है. पाइपलाइन को आदित्यपुर में रेल लाइन के नीचे से ले जाने के लिए 45 मीटर लंबी और 365 मीटर गहरी सुरंग बनायी गयी है. पाइपलाइन को बागबेड़ा में खरकई नदी के ऊपर से गुजारने के लिए एक पुल भी तैयार किया गया है. इस पुल से पाइपलाइन को पार कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel