17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ….जब झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने किया दावा, कहा, भाजपा को रोकने में अकेले हम सक्षम

कदमा और गम्हरिया स्मारक स्थल पर दी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन ने कहा कि उनकी पार्टी नगरपालिका चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. 2019 के चुनाव की अभी से बात करना बेमानी हाेगी. भाजपा 60 प्लस के सपने देख रही है, लेकिन वे अकेले दम पर भाजपा काे राेक सकते […]

कदमा और गम्हरिया स्मारक स्थल पर दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन ने कहा कि उनकी पार्टी नगरपालिका चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. 2019 के चुनाव की अभी से बात करना बेमानी हाेगी. भाजपा 60 प्लस के सपने देख रही है, लेकिन वे अकेले दम पर भाजपा काे राेक सकते हैं.
श्री सोरेन रविवार को कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित शहीद सुनील महताे काे श्रद्धांजलि देने के लिए आयाेजित एक समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे. इस अवसर पर झामुमो विधायक चंपई सोरेन, कुणाल षाडंगी, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन, सुमन महताे, सविता महताे, राजू गिरी, कमलजीत काैर गिल, माेहन कर्मकार, सविता महतो, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, दलगोविंद लोहरा, महावीर मुर्मू, गुरमीत सिंह गिल आदि मौजूद थे.
रांची से जमशेदपुर सर्किट हाउस आकर वहां से शिबू सोरेन कदमा स्मारक स्थल पहुंचे, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधित किया. गम्हरिया स्थित समाधि स्थल में पुष्प अर्पित कर वे रांची रवाना हाे गये.
झामुमो की ओर से कदमा स्मारक स्थल, गम्हरिया स्थित समाधि स्थल, खड़िया ग्राम स्थित शहीद प्रभाकर महतो के समाधि स्थल और बागुड़िया में श्रद्धांजलि सभा हुई. सरकार गंभीर होती तो जेल में होते हत्यारे : शिबू सोरेन. सांसद शिबू सोरेन ने कहा कि शहीद सांसद सुनील महतो हत्याकांड को लेकर एनआइए जांच का आदेश दिया गया है. यह सब केवल दिखावा है. सरकार अगर गंभीर होती तो हत्यारे तो अबतक जेल में सजा काट रहे होते.
भ्रष्टाचार समर्थक है सरकार : चंपई सोरेन. झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर चारा घोटाले में संलप्तिता का आरोप लग चुका है. इसके बावजूद सरकार की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया है. इससे साबित होता है कि यह सरकार भ्रष्टाचार विरोधी नहीं बल्कि भ्रष्टाचार समर्थक है. शिबू सोरेन ने भी सरकार के इस प्रस्ताव की निंदा की.
60 सीटों पर विजय भाजपा का महज सपना
शिबू सोरेन ने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनाव में कम से कम 60 सीटों पर विजय की घोषणा की है. किसी काे बाेलने से आैर सपना देखने से काेई नहीं राेक सकता है. जनता सरकार की मंशा जान चुकी है.
चुनाव में झामुमो पुरजोर तरीके से अपना दमखम दिखा कर जीत दर्ज करेगा. चुनावों में भाजपा जैसी बड़े संगठन से टक्कर के सवाल पर शिबू सोरेन ने कहा कि उनकी ताकत किसी से कम नहीं है. भाजपा की ताकत बनावटी है और हमारे पास ओरिजनल ताकत है.
गुरुजी, खांदो, सुमन समेत कई ने दी श्रद्धांजलि
गम्हरिया. वीर शहीद सुनील महतो स्मृति मंच की ओर से छोटा गम्हरिया स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
सांसद की मां खांदो देवी ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात सुमन महतो ने समाधि स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. दोपहर में शिबू सोरेन समाधि स्थल श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मौके पर गणेश चौधरी, रंजीत प्रधान, डॉ शुभेंदू महतो, अमृत महतो, महेश्वर महतो, भुंडा बेसरा, दीपक मंडल, शंकर मुखी, मोहन कर्मकार समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें