11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में एक हजार जवान संभालेंगे कमान

ट्रेन व बसों में भारी भीड़, हुड़दंगियों व धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखेगा प्रशासन, महिला जवान तैनात संवेदनशील इलाकों में सादे लिबास में तैनात रहेंगे जवान जमशेदपुर : होली में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इस दौरान माहौल शांत रहे, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस ने […]

ट्रेन व बसों में भारी भीड़, हुड़दंगियों व धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखेगा प्रशासन, महिला जवान तैनात
संवेदनशील इलाकों में सादे लिबास में तैनात रहेंगे जवान
जमशेदपुर : होली में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इस दौरान माहौल शांत रहे, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों को चयन कर लिया है. उन जगहों पर सादे लिबास में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. होली के मौके पर हुड़दंगियों और बाइर्क्स गैंग पर पुलिस की विशेष नजर होगी. इसके लिए शहर में एक हजार जवानों को तैनात किया जायेगा. साथ ही अतिसंवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के अलावा अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया जायेगा. वहीं एसएसपी अनूप बिरथरे ने भी सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश जारी किया है.
धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा : होली के दिन किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक तनाव नहीं हो. इसको लेकर शाहर के धार्मिक भवनों के आसपास अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया जायेगा. होली के दिन जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के पास विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश संबंधित थानेदारों को दिया गया है. वहीं युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं सुरक्षा को लेकर 700 जवानों को बाहर से बुलाया गया है.
होली के पूर्व हो सकता है फ्लैग मार्च. होली के पूर्व संध्या पर शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस फ्लैग मार्च करने की भी योजना बनायी है, ताकि किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हो.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel