आदित्यपुर: आदित्यपुर बस्ती के इ रोड के पास हुई गोलीचालन व बम कांड में घायल दोनों युवकों छोटू राम व बजरंग सोनकर का इलाज अब भी टीएमएच में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं, लेकिन अब भी छोटू के शरीर में एक गोली फंसी हुई है. लेकिन डॉक्टर के अनुसार गोली वैसी जगह है, जहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. लेकिन उसके परिवार वाले उसे किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराने की सोच रहे हैं.
बजरंग को सांस लेने में दिक्कत : घायल बजरंग को एक गोली लगी थी, जो बाहर निकल गयी थी. लेकिन फेंफड़े के बगल में गोली लगने के कारण उसे अब भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उसे ऑपरेशन थियेटर के पास किसी वार्ड में रखा गया है.
एसपी ने की बैठक
आदित्यपुर बस्ती में हुई गोलीचालन व बम कांड को लेकर एसपी एमएम लाल ने आदित्यपुर थाना में अधिकारियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति बनायी. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में गश्ती लगातार की जाये. साथ ही आदित्यपुर बस्ती व मुस्लिम बस्ती पर विशेष नजर रखी जाये. बैठक में एसडीपीओ नरेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.