19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग लेकर छोड़ा काम, लटका 11 हजार शौचालय का निर्माण

शौचालय प्रोजेक्ट अलाभकारी होने से अब मेसन कर रहे पीएम आवास का निर्माण पांच दिन में लक्ष्य को करना है पूरा जमशेदपुर : शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण लेकर बड़ी संख्या में मेसन (राजमिस्त्री) ने कार्य बदल दिया है. इससे जिले में निर्धारित समय में 25 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य पाना बड़ी चुनौतीपूर्ण हो गया […]

शौचालय प्रोजेक्ट अलाभकारी होने से अब मेसन कर रहे पीएम आवास का निर्माण

पांच दिन में लक्ष्य को करना है पूरा
जमशेदपुर : शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण लेकर बड़ी संख्या में मेसन (राजमिस्त्री) ने कार्य बदल दिया है. इससे जिले में निर्धारित समय में 25 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य पाना बड़ी चुनौतीपूर्ण हो गया है. 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच 25000 में लगभग आधा 13,382 (51 फीसदी) शौचालयों का निर्माण हो सका है. लक्ष्य के अनुसार मात्र पांच दिन में 11,618 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है, जो असंभव प्रतीत हो रहा है. बताया जाता है कि शौचालय निर्माण में कम राशि मिलने के कारण प्रशिक्षण के बाद मेसन विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रधानमंत्री आवास कार्य में लग गये है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 तक जिला को खुले में शौच मुक्त बनाना है,
इसके लिए स्वच्छता संकल्प अभियान का विशेष ड्राइव चलाकर 11 प्रखंडों में 25,000 शौचालय बनाने का लक्ष्य लेकर काम शुरू किया गया था.
18 फरवरी 2018 तक 13,382 शौचालयों का निर्माण पूरा किया गया. इसमें व्यक्तिगत स्तर पर लाभुकों ने 7,450 शौचालय का निर्माण कराया है, जबकि गैर सरकारी संस्थाओं (स्वयं सहायता समूह) के द्वारा 2445 शौचालय का निर्माण पूरा किया गया है. इस कार्य के लिए सरकार ने 7515 मजदूरों को मेसन की ट्रेनिंग दी थी.
मेसन का प्रशिक्षण लेकर कई मजदूर पीएम आवास के निर्माण कार्य में लग गये है. इससे कुछ परेशानी उत्पन्न हुई है. वैकल्पिक इंतजाम कर शेष शौचालयों का निर्माण पूरा कराया जायेगा.
शिशिर सोरेन, कार्यपालक अभियंता, पेजयल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर
जिले में शौचालय निर्माण में सुस्ती आयी है. 11 प्रखंडों में शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए अब महिला समूह को प्रशिक्षण दिया जायेगा. लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने का खाका तैयार किया गया है.
विश्वनाथ महेश्वरी, उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम
जिले में तैयार शौचालय
स्वयं शौचालय निर्माण – 7450
गांव स्वच्छता समिति – 3487
स्वयं सहायता समूह – 2445
कुल – 13,382

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें