टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन दो मार्च को जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा का करेंगे उद्घाटन
Advertisement
संस्थापक दिवस पर टाटा संस के 150 साल की दिखेगी झलक
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन दो मार्च को जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा का करेंगे उद्घाटन जमशेदपर : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती 3 मार्च को संस्थापक दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इस अवसर पर टाटा समूह के सभी डिवीजन व कंपनियाें में समारोह पूर्वक संस्थापक को श्रद्धांजलि दी […]
जमशेदपर : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती 3 मार्च को संस्थापक दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इस अवसर पर टाटा समूह के सभी डिवीजन व कंपनियाें में समारोह पूर्वक संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. संस्थापक दिवस को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा है. यह टाटा संस की स्थापना का 150वां साल भी है, इसकी झलक समारोह में दिखाने की तैयारी की गयी है. जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा से टाटा समूह के 150 साल का सफर देखने को मिल सकेगा. कार्यक्रम में एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हिस्सा लेंगे.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन दो मार्च की शाम 6.30 बजे जुबिली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा पर प्रकाश सज्जा का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे. जुबिली पार्क की प्रकाश सज्जा का नजारा आम लोग दो मार्च से लेकर 5 मार्च तक शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक देख सकेंगे. विद्युत सज्जा के उद्घाटन के बाद जुबिली पार्क में संस्थापक पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर सभी निदेशक शाम 6:45 बजे जुबिली पार्क का भ्रमण करेंगे.
एसएनटीआइ में टेक एक्स प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन. बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में युवा ट्रेड अप्रेंटिस के बच्चों की प्रतिभा दिखाने वाले टेक एक्स प्रदर्शनी प्रदर्शित की जायेगी. टाटा संस के निदेशक इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
वर्क्स के भीतर मनेगा संस्थापक दिवस समारोह. टाटा स्टील एवं टाटा समूह की अन्य कंपनियाें में वर्क्स मेन गेट के निकट संस्थापक की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. संस्थापक दिवस पर जुलूस प्रात: 7.30 बजे निकलेगा. इस दौरान उपस्थित सभी लोग जेएन टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
शहर में निकाली जायेगी आकर्षक झांकी. शहर के नागरिक व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा व चेयरमैन एन चंद्रशेखरन बिष्टुपुर मेन पोस्ट ऑफिस के निकट संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 9.30 बजे झांकी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. झांकी जुलूस में टाटा मोटर्स, सहयोगी कंपनियों, सामाजिक संगठनों और रैपिड एक्शन फोर्स मार्च पास्ट के साथ स्कूली बच्चे शामिल होंगे.
गोपाल मैदान में आयोजित होगा संस्थापक दिवस स्पोर्ट्स. संस्थापक को श्रद्धांजलि देने के लिए गोपाल मैदान में खेलों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें टाटा समूह की विभिन्न कंपनियां हिस्सा लेंगी. गोपाल मैदान में 3 मार्च को अपराह्न 12.30 बजे स्पोर्ट्स प्रारंभ होगा. इसके बाद अपराह्न 3.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा.
रतन टाटा करेंगे हॉकी अकादमी का उद्घाटन
टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर तीन मार्च को रतन टाटा अपने दौरे के क्रम में तार कंपनी मैदान में बनकर तैयार नवल टाटा हॉकी अकादमी का उद्घाटन भी करेंगे. इसे टाटा ट्रस्ट और सीआइएनआइ ने मिलकर तैयार किया है.
संस्थापक दिवस में ये कर सकते हैं शिरकत
एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा समूह के निदेशक मंडल के विजय सिंह, नितिन नोहरिया, रोनेन सेन, फरिदा खंबट, वेनु श्रीनिवासन, अजय पिरामल, राल्फ स्पेथ, भाष्कर भट्ट, कौरभ अग्रवाल, अमित चंद्रा, टाटा स्टील समूह के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य मल्लिका श्रीनिवासन, ओपी भट्ट, अमन मेहता, दीपक कपूर, डॉ पीटर ब्लाउहॉफ, डीके मेहरोत्रा, सौरभ अग्रवाल, विमलेंद्र झा, एनके मिश्रा, एंड्रू रॉब व आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement