टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव . मुद्दों के आधार पर कर्मचारियों को पक्ष में करने की कोशिश तेज
Advertisement
ग्रेड पर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव . मुद्दों के आधार पर कर्मचारियों को पक्ष में करने की कोशिश तेज जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की गोलबंदी तेज हो गयी है. कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही खेमा लगातार बैठकें कर रहा […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की गोलबंदी तेज हो गयी है. कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही खेमा लगातार बैठकें कर रहा है तथा कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल कर रहा है. कर्मचारी भी फिलहाल दोनों ही पक्ष को अपनी-अपनी कसौटी पर तौल रहे हैं तथा चुनाव के दौरान ही कुछ मुद्दों पर अभी से स्पष्टीकरण चाहते हैं. इसी क्रम में बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अलग-अलग बैठकें कर अपनी-अपनी रणनीति तैयार की. इसी क्रम में पूर्व यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कदमा इसीसी फ्लैट में कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों को संबोधित किया .
इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के पिछले तीन साल के कार्यकाल के गलत फैसलों की ओर कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही इस चुनाव में सोच समझ कर वोट देने की अपील की.
इधर, वर्तमान यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने भी अपने समर्थक कमेटी मेंबरों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की साथ ही तीन साल की उपलब्धियों से कमेटी मेंबरों को अवगत कराया. इस बैठक में कमेटी मेंबरों ने सर्व सर्व सम्मति बना कर आर रवि प्रसाद को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बल दिया तथा इनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement