20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत से गिर रहे प्लास्टर, कहां बैठें बच्चे

जमशेदपुर : एक ओर शिक्षा विभाग बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का दावा करता है लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही है. परसुडीह हलुदबनी कोचाकुल्ही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका है. स्कूल के अंदर बैठने से पहले शिक्षक व बच्चे छत के कमजोर प्लास्टर को […]

जमशेदपुर : एक ओर शिक्षा विभाग बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का दावा करता है लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही है. परसुडीह हलुदबनी कोचाकुल्ही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका है. स्कूल के अंदर बैठने से पहले शिक्षक व बच्चे छत के कमजोर प्लास्टर को पहले डंडा के सहारे गिरा देते हैं, कमरे में बैठने के बाद किसी बच्चे के सिर पर प्लास्टर न गिर जाये.
स्कूल की रूटीनमें यह शामिल हो गया है. केजी से आठवीं तक की होती है पढ़ाई. इस विद्यालय में केजी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ायी होती है. स्कूल में 87 विद्यार्थी हैं जबकि दो ही कमरे हैं. इन्हीं कमरे में केजी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है.
सीएम कार्यालय तक को दी जानकारी
हेडमास्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति व नये भवन बनाने की मांग को लेकर हर स्तर पर पत्राचार कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कहीं से कोई पहल नहीं हुई है. भवन की जर्जर स्थिति की वजह से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है.
बरसात में कमरे में भर जाता है पानी
बरसात में स्कूल भवन की छत से पानी टपकता है. इससे फर्श पर पानी भर जाता है. भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर चुके हैं.
छत का प्लास्टर गिरता है. जहां प्लास्टर गिरता है. उसके नीचे बच्चों को बैठने से मना करते हैं. कई बार प्लास्टर गिरने की वजह से बच्चे घायल हो चुके हैं.
सन्नी लोहार, प्रधानमंत्री
बाल सांसद
स्कूल भवन में बैठने से पहले कमजोर प्लास्टर को डंडे से ठोकर हटा देते हैं. पूरे स्कूल के छत का प्लास्टर गिर रहा है. बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है.
मुस्कान भूमिज, अध्यक्ष
बाल सांसद
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel