जमशेदपुर : टाटा स्टील में तीन नये बदलाव किये गये हैं. इसको लेकर नये नियम भी बनाये गये हैं. नये बदलाव कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए किये गये हैं.
Advertisement
टाटा स्टील में तीन कदम दे रहे बदलाव के संकेत
जमशेदपुर : टाटा स्टील में तीन नये बदलाव किये गये हैं. इसको लेकर नये नियम भी बनाये गये हैं. नये बदलाव कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए किये गये हैं. ठेका मजदूरों की स्किल बढ़ायेगी कंपनी : टाटा स्टील के शेयर्ड सर्विसेज के वीपी ने एक सरकुलर जारी किया है. इसके तहत कंपनी ठेका मजदूर या […]
ठेका मजदूरों की स्किल बढ़ायेगी कंपनी : टाटा स्टील के शेयर्ड सर्विसेज के वीपी ने एक सरकुलर जारी किया है. इसके तहत कंपनी ठेका मजदूर या सुपरवाइजर की स्किल बढ़ायेगी. ठेका कर्मचारियों की स्किल बढ़ाने के कदम से स्थायी कर्मचारियों में बेचैनी बढ़ गयी है. क्या भविष्य में ठेका मजदूरों से ही काम लिया जायेगा. ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं.
धूम्रपान करते पकड़े गये तो 200 रुपये जुर्माना : टाटा स्टील में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर दो सौ रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान तय किया गया है. कई ऑफिस में इसकी सूचना लगा दी गयी है. विभागीय हेड द्वारा यह कदम उठाया गया है, जो कई विभागों में लागू कर दिया गया है.
आरएफआइडी पास के बगैर नहीं होगी कार की इंट्री : टाटा स्टील में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिटी कार्ड लागू कर दिया गया है. अब कारों के लिए भी यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वैसे कर्मचारी और अधिकारी अपना सारा डिटेल जमा करें. इसके बाद मार्च के बाद से किसी को बिना आरएफआइडी के इंट्री नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement