20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो समुदायों में विवाद, दर्जन भर दुकानें फूंकीं

हल्दीपोखर. युवकों के बीच मारपीट से शुरू हुआ विवाद, दोनों पक्षों से तीन घायल, तनाव पुलिस छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में जमशेदपुर/पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में सोमवार शाम दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. तालाईपाठ पहाड़ी के पास हुई […]

हल्दीपोखर. युवकों के बीच मारपीट से शुरू हुआ विवाद, दोनों पक्षों से तीन घायल, तनाव

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
जमशेदपुर/पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में सोमवार शाम दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. तालाईपाठ पहाड़ी के पास हुई मारपीट में एक युवक का पैर टूटने के बाद उग्र हुए लोगों ने वहां से दो किलोमीटर दूर हल्दीपोखर बाजार में तोड़फोड़ व आगजनी की. घटना में दोनों समुदायों से तीन लोग घायल हैं, जबकि दर्जन भर दुकानों को नुकसान हुआ है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और पूरे क्षेत्र में भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एडीएम (लॉ एंड आर्डर), एसडीओ समेत
वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये. सभी अधिकारी वहीं कैंप किये हुए हैं. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
ऐसे हुआ विवाद : हल्दी पोखर पंचायत के तालाईपाठ पहाड़ी के समीप एक समुदाय की ओर से लंगर का आयोजन किया गया था. उसमें जुगसलाई व मुसाबनी से भी लोग पहुंचे थे. दूसरी ओर एक अन्य समुदाय के लोग आखान यात्रा के अवसर पर हर वर्ष की भांति नारियल फोड़ने पहुंचे थे. हल्दीपोखर निवासी पोल्टी मोदक के पुत्र राजा मोदक (15) ने बताया कि वह शाम करीब तीन बजे अपने साथियों के साथ नारियल फोड़ने जा रहा था,
तभी एक समुदाय के लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया. यह खबर आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद 50-60 लोगों ने हल्दीपोखर बाजार पहुंचकर वहां की दुुकानों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. जिस समय उपद्रव मचा, उस समय वहां एक भी पुलिस जवान मौजूद नहीं था. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी भाग खड़े हुए. बीच-बचाव में आबिद और फिरदौस नामक दो युवक घायल हो गये. घायल राजा मोदक को उसके साथियों ने पहले हल्दीपोखर पूर्ण हेल्थ केयर में भरती कराया, जहां से उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
उपद्रवी चिह्नित, बख्शे नहीं जायेंगे: डीसी-एसएसपी : मौके पर पहुंचे उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने कहा कि हल्दीपोखर बाजार में कुछ उपद्रवियों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसकी पहचान कर ली गयी है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा.
पोटका हल्दीपोखर में शाम के समय हुए आपसी झगड़े में एक व्यक्ति को चोट लगी है. तनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है स्थिति अभी नियंत्रण में है. घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई होगी. डीसी, एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी वहां कैंप कर रहे हैं.
ब्रजमोहन कुमार, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल.
तालाईपाठ पहाड़ी में शुरू हुआ विवाद, दो किलोमीटर दूर हल्दीपोखर में आगजनी
राजा मोदक (20) के घायल होने के बाद वहां से दो किलोमीटर दूर हल्दीपोखर बाजार में बवाल शुरू हो गया. खबर फैलते ही बाजार की दुकानें बंद होने लगीं. तब तक एक समुदाय के लोग पहुंच गये और दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
इनकी दुकानों को हुआ नुकसान : तोड़फोड़ व आगजनी में मो हुसैन, फारूक अंसारी, सफीक अंसारी, राशिद अंसारी, बड़का, युसुफ अंसारी, असगर वॉच आदि की दुकानों को नुकसान हुआ है.
घटना में घायल : राजा मोदक, आबिद, फिरदौस. तीनों जमशेदपुर में इलाजरत.
डीसी-एसएसपी पहुंचे स्थिति को संभाला
घटना की सूचना मिलने के पश्चात उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनुप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी अनुराग किस्पोट्टा, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) सुबोध कुमार, एसडीएम माधवी मिश्र, सीओ द्वारिका बैठा, डीएसपी मुसाबनी अजीत कुमार बिमल, सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. हल्दीपोखर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ दमकल, वज्रवाहन की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel