श्याम बाबा स्टील में बिजली विभाग का छापा, चोरी पकड़ायी
Advertisement
72 लाख का जुर्माना, मामला दर्ज
श्याम बाबा स्टील में बिजली विभाग का छापा, चोरी पकड़ायी गुप्त सूचना के बाद की गयी छापेमारी मीटर बाइपास कर हो रही थी बिजली की चोरी आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के फेज 6 स्थित श्याम बाबा स्टील में रविवार की रात बिजली विभाग ने छापेमारी की. इसमें मीटर को बायपास कर बिजली चोरी का मामला […]
गुप्त सूचना के बाद की गयी छापेमारी
मीटर बाइपास कर हो रही थी बिजली की चोरी
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के फेज 6 स्थित श्याम बाबा स्टील में रविवार की रात बिजली विभाग ने छापेमारी की. इसमें मीटर को बायपास कर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. विभाग ने कंपनी पर 72,36,500 रुपये का जुर्माना करते हुए बिजली काट दी. इस मामले में आदित्यपुर थाने में कंपनी के मालिक विकास जेसुका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त कार्रवाई में विभाग के इइ एसपी सिंह, एमआरटी इइ लाल बिहारी रंजन, एसडीओ नामित कुमार आदि शामिल थे. विभाग जीएम अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कंपनी 11 केवीए एचटी उपभोक्ता है. यहां लगे बिजली के मीटर में नकली सील लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.
कार्रवाई के खिलाफ उद्यमियों ने किया हंगामा
कंपनी में रात के समय बिजली विभाग द्वारा छापामारी किये जाने पर कंपनी के मालिक व अन्य उद्यमियों ने हंगामा किया. उनकी मांग थी कि यदि बिजली मीटर का सील नकली है तो उसे प्रयोगशाला में भेज कर उसकी जांच करवायी जाये. विभाग के अधिकारियों का कहना था कि घरों में रात के समय छापामारी नहीं की जाती है, लेकिन कंपनी में रात के समय भी काम चलता रहता है.
बिजली चोरी के खिलाफ घरेलू व काॅमर्शियल उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जिन उपभोक्ताओं या कंपनियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान चलता रहेगा.
अमरनाथ मिश्रा, महाप्रबंधक, जमशेदपुर सर्किल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement