छोटा गोविंदपुर की मोबाइल दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, सीलिंग तोड़ कर
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर एसबीआइ के पास एसोसिएट कंप्यूटर (सेल्स एंड सर्विस) मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने दो लाख रुपये का मोबाइल फोन चोरी कर ली. दुकानदार प्रशांत कुमार रविवार को सुबह जब दुकान खोलने गये तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.
चोरों की तसवीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है. चोरों ने पहले दुकान के छत का टीना हटाया. इसके बाद फॉल सीलिंग तोडकर अंदर घुस रैक में रखे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन की चोरी की. चोर ने मुंह सफेद रंग का गमछा बांधा हुआ था और सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी. आधे घंटे तक दुकान को खंगालने के बाद चोर चला गया. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में रविवार को दोपहर बाद सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने दुकानदार प्रशांत कुमार से सीसीटीवी का फुटेज भी हासिल किया है. पुलिस के मुताबिक दुकान से लगभग 40 से 50 पीस मोबाइल चोरी हुई है.