Advertisement
घाघीडीह जेल से राज्य के दूसरे जेल जायेंगे 38 बंदी
जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में कुल 38 बंदियों को राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा. इनमें 30 बंदी जेल में मोबाइल का उपयोग करने के आरोप में दूसरे जेल भेजे जायेंगे जबकि अखिलेश के भाई अमलेश समेत आठ को सुरक्षा कारणों से शिफ्ट किया जायेगा. डीसी अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू […]
जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में कुल 38 बंदियों को राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा. इनमें 30 बंदी जेल में मोबाइल का उपयोग करने के आरोप में दूसरे जेल भेजे जायेंगे जबकि अखिलेश के भाई अमलेश समेत आठ को सुरक्षा कारणों से शिफ्ट किया जायेगा. डीसी अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में 2 जुलाई को घाघीजेल में दो घंटे तक छापेमारी की गयी थी. इसमें जेल में 33 मोबाइल फोन, गांजा, चार्जर समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये थे. अधिकांश मोबाइल फोन अखिलेश सिंह एवं परमजीत सिंह गिरोह के सदस्यों के पास मिले थे.
बरामद सिम और मोबाइल की जांच में इसका इस्तेमाल करने वाले 30 बंदियों की पहचान हुई है. इन सभी बंदियों को घाघीडीह जेल से राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा.
अमरजीत बोकारो जेल शिफ्ट. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अमरजीत सिंह उर्फ सेठी को गुरुवार की सुबह बोकारो, चास जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा में उसे गुरुवार की सुबह बोकारो, चास जेल ले जाया गया.
अमलेश समेत आठ भेजे जायेंगे दूसरे जेल
मोबाइल का इस्तेमाल करने में चिह्नित 30 बंदियों के अलावा घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद आठ बंदियों को सुरक्षा कारणों से राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा. 20 अक्तूबर को डीसी की अध्यक्षता वाली कारा सुरक्षा की बैठक में इन बंदियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दूसरे जेलों में भेजने की अनुशंसा जेल आइजी से की गयी थी. जेल आइजी ने आठ बंदियों को राज्य के दूसरे जेलों में भेजने की स्वीकृति दे दी है.
बंदी का नाम भेजे जायेंगे
विकास तिवारी दुमका
प्रकाश मिश्रा पलामू
आशीष श्रीवास्तव उर्फ मूरी हजारीबाग
जसबीर सिंह होटवार, रांची
अमलेश सिंह गिरिडीह
राजा शर्मा गढ़वा
रघु मांझी उर्फ मनजीत टूडू लातेहार
संतोष थापा धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement