24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा ब्लूस्कोप का भविष्य उज्ज्वल : एमडी

जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप का भविष्य उज्ज्वल है. कंपनी कर्मचारी हित में फैसले लेगी. उक्त टाटा ब्लूस्कोप के एमडी रितेन चौधरी ने कहीं. श्री चौधरी कंपनी के बागुनहातु स्थित प्लांट में कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर एमडी ने यहां कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और […]

जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप का भविष्य उज्ज्वल है. कंपनी कर्मचारी हित में फैसले लेगी. उक्त टाटा ब्लूस्कोप के एमडी रितेन चौधरी ने कहीं. श्री चौधरी कंपनी के बागुनहातु स्थित प्लांट में कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर एमडी ने यहां कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कंपनी बेहतर काम कर रही है.
उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विजय खां, कमलेश साहू के अलावा मैनेजमेंट की ओर से एचआर के जीएम सुधीर कुलकर्णी, चीफ ऑपरेशन डॉ आशीष भादुड़ी मौजूद थे. इस अवसर पर मौके पर एचआर जीएम ने कर्मचारियों के हित में उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी . उन्होंने मंच से तंबाकू फ्री कंपनी बनाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने टीएमएच में कैशलेस चिकित्सा संबंधी जानकारी दी.
कर्मचारियों के लिए आइओडी व इंसेंटिव बोनस लागू हो
मौके पर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने उत्पादन की गुणवत्ता में और सुधार के साथ-साथ कर्मचारियों के जीवन स्तर में भी सुधार के लिए कदम उठाये जाने पर बल दिया. उन्होंने कर्मचारियों के लिए आइओडी (काम के दौरान दुर्घटना के क्रम में मौत), इंसेंटिव बोनस को लागू करने की भी मांग उठायी. डिप्टी प्रेसिडेंट विजय खान ने यूनयिन और प्रबंधन के संबंधो को बेहतर बताते हुए कर्मचारियों से उत्पादकता बढ़ाने का भी सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें