जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय सभागार के पास सोमवार की रात 10 बजे हनी सिंह के कार्यक्रम के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. इस घटना में कार्यक्रम आयोजक अमित खंडेलवाल तथा दूसरे पक्ष से साकची निवासी रॉकी घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से सफेद रंग की इंडिगो जब्त की है.
कार में शराब की बोतलें पड़ी हुई थीं. आदित्यपुर निवासी अमित ने बताया कि हनी सिंह के कार्यक्रम में फंसे 32 लाख रुपये वापस लेने के लिए उसने कोर्ट में केस किया था. संदीप नामक अधिवक्ता ने आयोजक की तरफ से हनी सिंह के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया. इस मामले में समझौता हो गया. इसके बाद अधिवक्ता द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी. इसी मामले को लेकर अधिवक्ता ने अपने साथियों की मदद से उसे बिष्टुपुर रीगल गोल चक्कर से पास से बुलाकर राजेंद्र विद्यालय सभागार के पास ले गया और वहां मारपीट की. बाद में पुलिस पहुंची और रॉकी को पकड़ा. वहीं रॉकी के मुताबिक वह अमित को जानता नहीं है.
अधिवक्ता का वह क्लाइंट है. 25 अप्रैल को कोर्ट में तारीख है. केस के सिलसिले में अधिवक्ता ने उसे राजेंद्र विद्यालय बुलाया था. राजेंद्र विद्यालय के समीप पहुंचने पर उसने देखा कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. जब तक वह कुछ समझता, पिटाई में घायल युवकों के साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस पहुंची और पकड़कर थाना ले गयी.
मामला हनी सिंह के कार्यक्रम रद्द होने के बाद रुपये लेनदेन का है. मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने कार जब्त की है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर