19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हे के पिता की भी मौत

ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या सात शाम में न्यू बारीडीह पहुंचा पिता और चाचा का शव, हुआ अंतिम संस्कार जमशेदपुर : न्यू बारीडीह (साबरमती रोड) से शुक्रवार को धनबाद के निरसा गयी बारात के दूल्हा अनूप कुमार सिंह सहित अधिकांश लोग शनिवार को शहर लौट आये हैं. हादसे में घायल दूल्हे (अनूप) के पिता […]

ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या सात

शाम में न्यू बारीडीह पहुंचा पिता और चाचा का शव, हुआ अंतिम संस्कार

जमशेदपुर : न्यू बारीडीह (साबरमती रोड) से शुक्रवार को धनबाद के निरसा गयी बारात के दूल्हा अनूप कुमार सिंह सहित अधिकांश लोग शनिवार को शहर लौट आये हैं. हादसे में घायल दूल्हे (अनूप) के पिता माधव सिंह की शनिवार की सुबह (छह बजे के आसपास) इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतकों की कुल संख्या सात हो गयी है.

चार लोग अभी भी पीएमसीएच में इलाजरत हैं. मरने वालों में जमशेदपुर के पांच लोग शामिल हैं. मृतकों में अनूप के पिता माधव सिंह के अलावा चाचा राघव प्रसाद सिंह, बहनोई के बहनोई जय प्रकाश सिंह, पिता के मित्र रमेश कुमार चौबे, फोटो ग्राफर बिट्ट कुमार शामिल है. लड़के के चाचा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पीछे के पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को धक्का मार कर तेजी से भाग रहा था. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से बारातियों को कुचल दिया.

दुल्हन भी पीएमसीएच पहुंची

पिता की मौत की खबर सुन कर दूल्हे व उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. वधू पक्ष वाले भी काफी व्यथित थे. दूल्हा अनूप कुमार सिंह पिता को देखने पीएमसीएच पहुंचा. पीछे से दुल्हन श्वेता भी पहुंच गयी.

दोनों के रोने-धोने से माहौल गमगीन हो गया. इस बीच परिवार वाले किसी प्रकार दुल्हन को समझा-बुझा कर निरसा ले गये. वहीं अनूप पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार की शाम करीब 7.15 बजे सभी के पार्थिव शरीर को पिक-अप वैन से जमशेदपुर लेकर आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें