रियाज की निशानदेही पर धोखाधड़ी किया गया साउंड सिस्टम को सुरेंद्र मछुआ के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने जांच में पाया है कि रियाज खान ने कईयों से टाटा स्टील में नौकरी दिलवाने के नाम पर भी रुपये वसूले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से बाइक (जेएच05बीयू-1602 तथा जेएच05बीके-5340) जब्त किया है. दोनों बाइक चोरी की है. इस संबंध में सूरज के बयान पर बिष्टुपुर थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया है. इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना में डीएसपी सुधीर कुमार तथा थानेदार श्रीनिवास ने पत्रकारों को दी.
इसके बाद पांच अगस्त को दिन के साढ़े बारह बजे फोन कर सूरज को टाटा मैजिक लेकर बिष्टुपुर जनरल ऑफिस गेट बुलाया. सूरज दास और उसका भतीजा सागर दास दोनों टाटा मैजिक लेकर गेट पहुंचे. टाटा मैजिकर चार साउंड बॉक्स, दो चोंगा और मशीन लगी हुई थी. मुकेश कंपनी गेट के बाहर सूरज दास से टाटा मैजिक मांगकर कंपनी अंदर ले गया. कुछ देरी बाद मुकेश बाहर आया और बोला कि टाटा मैजिक कंपनी अंदर लग गयी है. मुकेश सूरज दास की बिना नंबर की बाइक कुछ देरी के लिए मांग कर ले गया और वापस नहीं लौटा.