30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउंड सिस्टम के नाम पर धोखाधड़ी में दो धराये

जमशेदपुर. बिष्टुपुर पुलिस ने चाईबासा के सूरज दास से टाटा स्टील के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में साउंड सिस्टम व मासिक किराया पर कंपनी में टाटा मैजिक लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले रियाज खान उर्फ मुकेश सिंह (शंकोसाई रोड नंबर पांच) तथा सुरेंद्र मछुआ (ओल्ड पुरुलिया रोड) को धातकीडीह से गिरफ्तार किया है. […]

जमशेदपुर. बिष्टुपुर पुलिस ने चाईबासा के सूरज दास से टाटा स्टील के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में साउंड सिस्टम व मासिक किराया पर कंपनी में टाटा मैजिक लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले रियाज खान उर्फ मुकेश सिंह (शंकोसाई रोड नंबर पांच) तथा सुरेंद्र मछुआ (ओल्ड पुरुलिया रोड) को धातकीडीह से गिरफ्तार किया है.

रियाज की निशानदेही पर धोखाधड़ी किया गया साउंड सिस्टम को सुरेंद्र मछुआ के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने जांच में पाया है कि रियाज खान ने कईयों से टाटा स्टील में नौकरी दिलवाने के नाम पर भी रुपये वसूले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से बाइक (जेएच05बीयू-1602 तथा जेएच05बीके-5340) जब्त किया है. दोनों बाइक चोरी की है. इस संबंध में सूरज के बयान पर बिष्टुपुर थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया है. इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना में डीएसपी सुधीर कुमार तथा थानेदार श्रीनिवास ने पत्रकारों को दी.

क्या था मामला
सूरज दास अपने दोस्त कुंवर सिंह के साथ हेसा झींकपानी में पार्टनरशिप में टेंट हाउस का कारोबार करते हैं. चाईबासा में सूरज दास के भतीजा सागर दास से मुकेश की एक माह पूर्व पहचान हुई थी. मुकेश ने सागर को टाटा स्टील में टाटा मैजिक (जेएच05बीयू-9131) लगवाने की बात कही. कंपनी में गाड़ी लगवाने के लिए दस्तावेज बनाने के नाम पर सूरज से 86 हजार रुपये वसूले.

इसके बाद पांच अगस्त को दिन के साढ़े बारह बजे फोन कर सूरज को टाटा मैजिक लेकर बिष्टुपुर जनरल ऑफिस गेट बुलाया. सूरज दास और उसका भतीजा सागर दास दोनों टाटा मैजिक लेकर गेट पहुंचे. टाटा मैजिकर चार साउंड बॉक्स, दो चोंगा और मशीन लगी हुई थी. मुकेश कंपनी गेट के बाहर सूरज दास से टाटा मैजिक मांगकर कंपनी अंदर ले गया. कुछ देरी बाद मुकेश बाहर आया और बोला कि टाटा मैजिक कंपनी अंदर लग गयी है. मुकेश सूरज दास की बिना नंबर की बाइक कुछ देरी के लिए मांग कर ले गया और वापस नहीं लौटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें