19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों व अधिकारियों को मिलेगी प्रोन्नति

आदित्यपुर. एनआइटी जमशेदपुर के योग्य शिक्षकों व अधिकारियों को प्रोन्नति दी जायेगी. यह निर्णय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेस (बीओजी) की गत दिनों दिल्ली में हुई 30वीं बैठक में लिया गया. बीओजी की बैठक में लिए गये निर्णयों को प्रकाशित कर दिया गया है. इसके अनुसार कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत प्रोन्नति से वंचित […]

आदित्यपुर. एनआइटी जमशेदपुर के योग्य शिक्षकों व अधिकारियों को प्रोन्नति दी जायेगी. यह निर्णय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेस (बीओजी) की गत दिनों दिल्ली में हुई 30वीं बैठक में लिया गया. बीओजी की बैठक में लिए गये निर्णयों को प्रकाशित कर दिया गया है. इसके अनुसार कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत प्रोन्नति से वंचित रह गये शिक्षकों के अलावा यहां के अधिकारियों को भी प्रोन्नति का लाभ दिया जायेगा.

संस्थान के डिपुटी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टोर ऑफिसर व असिस्टेंट इंजीनियर आदि अधिकारियों की प्रोन्नति वर्षों से लंबित है. बीओजी ने संस्थान प्रबंधन को इन अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है. यह कमेटी साक्षात्कार लेकर प्रोन्नति के योग्य अधिकारियों का चयन करेगी.

कैस मामले में कमेटी बनी : बीओजी ने कैस मामले में प्रोन्नति से वंचित रह गये सात योग्य शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एनआइटी पटना के पूर्व निदेशक सह दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अशोक डे को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जो उक्त शिक्षकों की योग्यता की जांच कर रिपोर्ट देंगे.
यह रिपोर्ट बीओजी की अगली बैठक में प्रस्तुत की जायेगी. विदित हो कि सितंबर 2011 में कैस के तहत शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए साक्षात्कार लिया गया था. इनमें योग्यता का दावा करने वाले उक्त सात शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया था. जिसकी शिकायत पर सीबीआइ जांच हुई थी. सीबीआइ ने चयन में गड़बड़ी होने की बात कहते हुए अपनी रिपोर्ट एमएचआरडी को दी थी. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ मेजर व माइनर दंड की अनुशंसा की थी.
25 के बाद पदभार लेंगे नये निदेशक
मानव संसाधन व विकास मंत्रालय द्वारा चयनित एनआइटी जमशेदपुर के नये निदेशक प्रो केके शुक्ल 25 अक्तूबर के बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे. संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो एमके अग्रवाल के अनुसार प्रो शुक्ल उक्त तिथि को मंत्रालय के सचिव द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि पर निर्णय लेंगे. संभावना है कि नये निदेशक नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में अपना पदभार लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें