10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पूर्वी को आदर्श विस बनायें : सीएम

जमशेदपुर: पूर्वी जमशेदपुर पूरे राज्य में आदर्श विधान सभा बने इसके लिए जातिवाद, संप्रदायवाद, भ्रष्टाचार से ऊपर उठ कर विकास कार्य करें. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियोें के साथ बैठक में कहीं. शनिवार को सिदगोड़ा सोन मंडप में मुख्यमंत्री ने पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ […]

जमशेदपुर: पूर्वी जमशेदपुर पूरे राज्य में आदर्श विधान सभा बने इसके लिए जातिवाद, संप्रदायवाद, भ्रष्टाचार से ऊपर उठ कर विकास कार्य करें. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियोें के साथ बैठक में कहीं. शनिवार को सिदगोड़ा सोन मंडप में मुख्यमंत्री ने पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंडलवार शहरी क्षेत्र में भवन प्रमुख अौर सह प्रमुख तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रमुख अौर पंचायत सह प्रमुख बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अब तक हुए काम की समीक्षा की. उन्होंने 30 अक्तूबर तक भवन प्रमुख अौर सह प्रमुख बना लेने अौर इसकी सूची जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश कमेटी को भेजने का निर्देश दिया.
नवंबर में भवन प्रमुख अौर सह प्रमुख के साथ बैठक करने की बात कही. साथ ही पूरे राज्य में शहरी क्षेत्र में भवन प्रमुख, सह प्रमुख अौर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रमुख, सह प्रमुख बनने पर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमुख-सह प्रमुख सरकार की योजनाअों को लोगों तक पहुंचाने की कड़ी का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों को 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर उज्ज्वला योजना का लाभ लोगों को दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ देना है उनकी सूची 20 सूत्री अध्यक्ष के पास भेजवा दें जहां से पेट्रोलियम कंपनी के लोग सूची को ले जायेंगे. मुख्यमंत्री ने पार्टी की सदस्यता बढ़ाने का निर्देश देते हुए उज्ज्वला योजना अौर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनाने कहा. इन लाभुक के सदस्य बनने से 35-40 लाख सदस्य बन सकेंगे और पूरे राज्य में लगभग 1.20 करोड़ से ज्यादा भाजपा के सदस्य हो जायेंगे. मुख्यमंत्री ने आदिवासी, दलित, यादव समाज, स्लम क्षेत्र के गरीबों तक जाने का निर्देश पार्टी के पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को युवा तथा सेवानिवृत हो चुके लोगों को जोड़ने कहा, विशेष कर वैसे युवा जो 2000 में पैदा हुए हैं अौर 2018 में वे वोट देने लायक हो जायेंगे उसे केंद्रीत कर सदस्य बनाने कहा.
जमशेदपुर को टॉप 10 सिटी बनाना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर को टॉप 10 सिटी में लाना है. जमशेदपुर को क्लीन और ग्रीन सिटी माना जाता है. सरकार के एक हजार दिन में परिवर्तन दिख रहा है अौर शहर की सड़कें चौड़ी हुई हैं तथा पेड़ भी लगे हैं, लेकिन स्वच्छता की कमी है. जापान यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां कहीं भी कागज का एक टुकड़ा भी नहीं दिखा. वहां के लोग कागज के टुकड़े को भी इधर-उधर नहीं फेंकते हैं. मुख्यमंत्री ने बस्ती विकास समिति को स्वच्छता की जिम्मेवारी दी.
पुराने खिलाने, कपड़े, किताब, स्वेटर गरीबों को जाकर दें. मुख्यमंत्री ने पार्टी के पदाधिकारियों को सप्ताह में एक दिन के दो घंटे संगठन के लिए तथा एक दिन के दो घंटे सामाजिक कार्य के लिए देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें