लेकिन पानी बढ़ने या वर्तमान स्थिति बने रहने से छठ व्रत धारियों को पर्व के दौरान घाट से जुड़ी समस्या आ सकती है. इधर, जमशेदपुर बाढ़ कोषांग के मुताबिक डैम में 181.7 आरएल(रिजर्व लेबल) मीटर उंचाई तक पानी पहुंच गया था. इस कारण एक मीटर ऊंचाई का चार गेट खोलकर 500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया. डैम के सभी फाटक पिछले 15 अक्तूबर से बंद थे.
Advertisement
चांडिल डैम के चार फाटक खोले गये
जमशेदपुर:जमशेदपुर व आसपास हाल में हुई बारिश के कारण चांडिल डैम में 181.7 आरएल(रिजर्व लेबल) मीटर की ऊंचाई तक पानी पहुंच गया था. इसे नॉर्मल करने के लिए रविवार को डैम का चार गेट खोल दिया गया. गेट खोले जाने से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर रविवार को बढ़ गया. हालांकि वर्तमान में सुवर्णरेखा नदी का […]
जमशेदपुर:जमशेदपुर व आसपास हाल में हुई बारिश के कारण चांडिल डैम में 181.7 आरएल(रिजर्व लेबल) मीटर की ऊंचाई तक पानी पहुंच गया था. इसे नॉर्मल करने के लिए रविवार को डैम का चार गेट खोल दिया गया. गेट खोले जाने से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर रविवार को बढ़ गया. हालांकि वर्तमान में सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सवा चार मीटर नीचे है.
डूब क्षेत्र के लोगों के दबाव के कारण छोड़ा गया पानी : चांडिल डैम में पानी की ऊंचाई बढ़ने से डैम के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के डूब क्षेत्र के प्रभावित होने लगे थे. इस वजह से उन्होंने डैम का गेट खोलने का दबाव बनाया. ग्रामीणों ने डैम में पानी बढ़ने की जनप्रतिनिधि से भी शिकायत की. जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और बाद में पानी छोड़ा गया.
चांडिल डैम का एक मीटर ऊंचाई वाला चार फाटक खोला गया. फाटक खोलने से पूर्व जिला प्रशासन को नदी तटीय इलाकों के लिए अलर्ट संबंधी सूचना भी दे दी गयी थी.
राम निवास प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना, चांडिल कॉम्प्लेक्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement