पूर्व मुख्यमंत्री के घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने मां काली की सभी ने की आराधना
Advertisement
अर्जुन मुंडा के यहां महाप्रसाद में शामिल हुए सीएम, मंत्री समेत कई अफसर
पूर्व मुख्यमंत्री के घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने मां काली की सभी ने की आराधना जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने मां काली की आराधना के बाद महाप्रसाद का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें लगभग 20 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह 10 बजे से ही लोगों […]
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने मां काली की आराधना के बाद महाप्रसाद का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें लगभग 20 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह 10 बजे से ही लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा.
महाप्रसाद ग्रहण करने वालों में मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, श्रम मंत्री राज पालिवाल, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद विद्युत वरण महतो, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, पलामू संसद बीडी राम, विधायक साधु महतो, लक्ष्मण टुडू, मेनका सरदार, सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, राधा कृष्ण किशोर, रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक रामदास सोरेन,
आजसू के फिरोज खान, कांग्रेस के अजय सिंह, विजय खान, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, बड़कुंवर गागराई, विकास सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, टाटा मोटर्स के पूर्व प्लांट हेड एबी लाल, रवि सिंह, टाटा स्टील के वीपी सुनील भाष्करण, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, टेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार आदि शामिल हुए.
देश को बेहतर नेतृत्व मिला, तरक्की कर रहा है देश
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि काली पूजा के मौके पर हर वर्ष उनके आवास में महाप्रसाद का आयोजन होता है. मां काली शक्ति की प्रतीक हैं, इसलिए वे मां की पूजा कर सभी को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की कामना करते हैं. वे अपने आवास में आयोजित महाप्रसाद आयोजन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूजा, आस्था, विश्वास का मूलमंत्र मन व जगत को शांति प्रदान करना है. हर व्यक्ति, परिवार व समाज के लिये कामना करते हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि देश को सही नेतृत्व मिला है, जिस कारण देश दिनोंदिन तरक्की कर रहा है तथा आगे बढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement