12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी से रात में काली पूजा घूमने निकले मुख्यमंत्री

सरयू के साथ हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचे मुख्यमंत्री जमशेदपुर : शहर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रात करीब नौ बजे स्कूटी पर सवार होकर मां काली की अाराधना करने निकले. शहर के कई पूजा पंडालों और मंदिरों में मां के दर्शन किया. काली पूजा कमेटी के सदस्याें से मुलाकात की. स्कूटी पर सीएम को […]

सरयू के साथ हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचे मुख्यमंत्री

जमशेदपुर : शहर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रात करीब नौ बजे स्कूटी पर सवार होकर मां काली की अाराधना करने निकले. शहर के कई पूजा पंडालों और मंदिरों में मां के दर्शन किया. काली पूजा कमेटी के सदस्याें से मुलाकात की. स्कूटी पर सीएम को घूमते देखकर लोग हैरान थे तो सुरक्षाकर्मी परेशान. अपने पुराने दिनों को याद कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अपने लोगों के बीच अपने साथियों के साथ पूजा घूमना सुखद अनुभूति है.
अगली दिवाली तक हर घर में पहुंचेगी बिजली : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगली दिवाली तक हर घर में बिजली पहुंचाना लक्ष्य है. श्री दास दिवाली के दिन अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर गरीब के चेहरे पर खुशी लाना और घर- घर समृद्धि लाने के लिए उन्होंने मां लक्ष्मी से आराधना की है. चार से पांच साल में गरीबी समाप्त करेंगे, यह लक्ष्य है. हर गरीब समृद्धशाली हो, हर घर में बिजली की सुविधा मिले लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है. दिवाली उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार खुशियों की सौगात लेकर आता है और यह जिंदगी में नयापन लाता है. यह खुशी का मौका है और राज्य की जनता को उनका अधिकार दे सकूं, यहीं कामना मां काली, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से की है.
सरयू राय के साथ हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचे. मुख्यमंत्री गुरुवार को हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचे. सीएम के साथ मंत्री सरयू राय भी आये. सोनारी एयरपोर्ट पर उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे. सीएम 22 अक्तूबर तक शहर में रहेंगे.
जुस्को एमडी समेत कई ने दी शुभकामनाएं. जुस्को के एमडी अाशीष माथुर भी शुक्रवार सुबह सीएम से मिलने पहुंचे. उन्होंने सीएम को बधाई दी और शहर की व्यवस्था के बारे में भी बताया. इसके अलावा कई लोगों ने भी सीएम से मुलाकात की.
परिवार के साथ की पूजा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परिवार के सदस्यों साथ ही मिलकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. पूजा में पत्नी रुक्मिणी देवी, बेटे ललित दास समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने मिलने आये लोगों से दीपावली की बधाई भी दी. हालांकि अपने दो पुराने दोस्तों सुप्रियो लायक और अभिजीत चक्रवर्ती की इसी महीने हुई असामयिक मौत के कारण उन्होंने दीपोत्सव का त्योहार काफी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया.
परिवार संग की लक्ष्मी की पूजा, सादगी से मनायी दीवाली
दिवंगत मित्रों के परिजनों से मिल जतायी संवेदना
एयरपोर्ट से सीएम सीधे आवास पहुंचे. इसके बाद मानगो बालीगुमा स्थित अपने पुराने मित्र स्वर्गीय सुप्रियो लायक के आवास पर और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. यहां से सीएम कदमा उलियान स्थित राजनीतिक मित्र स्वर्गीय अभिजीत चक्रवर्ती (गणेश) के घर गये और उनके परिजनों से मिले. दोनों ही आवास पर करीब आधे घंटे तक रहने के बाद सीएम वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें