जमशेदपुर: जमशेदपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी (हल्का 2) यदुपति राज पर अपर उपायुक्त सुनील कुमार ने प्रपत्र क (आरोप पत्र) गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए स्थापना उप समाहर्ता के पास भेज दिया है. राजस्वकर्मी पर प्रपत्र क अंचलाधिकारी अौर एसडीअो की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है.
18 मई को बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह पर चार लोगों (वृद्धा की बाद में इलाज के दौरान मौत) की हत्या के बाद आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार अौर डीआइजी प्रभात कुमार 25 मई को मामले की जांच के लिए नागाडीह गये थे. जांच के दौरान अायुक्त ने राजस्वकर्मी यदुपति राज से नागाडीह में हुई घटना तथा जमीन-मकान के बारे में जानकारी मांगी थी.
यदुपति राज नागाडीह कांड की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की थी. जिस पर कोल्हान आयुक्त ने उन्हें निलंबित कर दिया था. कार्य में लापरवाही को देखते हुए निलंबन के साथ राजस्व कर्मी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. अंचलाधिकारी की रिपोर्ट में घटना के एक सप्ताह बाद भी राजस्व कर्मचारी को उसकी जानकारी नहीं होने को कार्य के प्रति उदासीनता का परिचायक बताया गया था. इसके बाद एडीसी की रिपोर्ट पर प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा स्थापना उप समाहर्ता को भेजी गयी है.