जेइइ मेंस के बाद कटऑफ पर नजर
जमशेदपुर : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) मेंस के बाद अब प्रतियोगियों ने जेइइ एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी मेंस का रिजल्ट आना बाकी है. हालांकि इस वर्ष पहली बार जेइइ दो चरणों में आयोजित की जा रही है. मेंस में चयनित 1,50,000 परीक्षार्थी ही जेइइ एडवांस में शामिल हो सकेंगे. इसलिए आइआइटी में दाखिले के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए मेंस का कटऑफ काफी महत्वपूर्ण होगा. सीबीएसइ ने कटऑफ की घोषणा नहीं की है. बावजूद मेंस परीक्षा के आधार पर परीक्षार्थी आत्म मूल्यांकन भी कर रहे हैं. इसके आधार पर माना जा रहा है कि इस बार जेनरल कैटेगरी में कटऑफ 125 से ऊपर जायेगा, जो आसान नहीं है.