21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करें : सरयू

जमशेदपुर: शासन अौर प्रशासन ने भारत सरकार के आह्वान पर उनके कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ संपादित किया है. अपने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए हम संतोष व्यक्त कर सकते हैं. यह बातें मंत्री सरयू राय ने मानगो गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही. […]

जमशेदपुर: शासन अौर प्रशासन ने भारत सरकार के आह्वान पर उनके कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ संपादित किया है. अपने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए हम संतोष व्यक्त कर सकते हैं. यह बातें मंत्री सरयू राय ने मानगो गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही.
महात्मा गांधी की जयंती पर मंत्री सरयू राय, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी सूरज कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो प्रभात कुमार, प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु मोहन, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन कर श्रद्धांजलि दी गयी. मंत्री श्री राय ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन के अनेक पहलुअों में से एक को सार्थक करने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है अौर स्वच्छता के इस संदेश को अभियान के रूप में निरंतर चलाया जा रहा है.

कहा कि गांधी जी के जीवन की अन्य व्यवहारिक पक्षों को भी आत्मसात करने की आवश्यकता है. उन्होंने स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करने की आवश्यकता बतायी. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से साबित कर दिया कि लोगों के प्रति सेवा के संकल्प को अपने जीवन में उतार कर व्यक्ति बड़े काम कर सकता है. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी के जीवन आदर्श अौर स्वप्न हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. देश को आगे ले जाने के प्रति महात्मा गांधी की दृष्टि के आधार पर केंद्र एवं राज्य सरकारें विभिन्न योजनाअों को क्रियान्वित कर रही है. बापू ने समता का शंखनाद किया था अौर उनका एक मात्र स्वप्न भारत में रामराज्य स्थापना का था. ऐसा समाज जिसमें सभी को समान अधिकार प्राप्त हों. गांधीजी के सपनों के भारत का निर्माण करने की संयुक्त जवाबदाही हम सभी की है.

केंद्र अौर राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाअों से अौर उनमें भागीदारी सुनिश्चित कर हम सभी उनके सपनों का भारत बनायेंगे. कहा कि जिले में सभी शहरी निकाय खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम इसी प्रकार सफलीभूत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें