17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC-9 VIDEO: हॉट सीट पर लगी थी तेज भूख, अब बच्चों की भूख मिटाएंगी अनामिका, पूछे गये थे ये सवाल

संविधान के सवाल का जवाब देकर जीती एक करोड़ रुपये जमशेदपुर : जमशेदपुर के बाराद्वारी इलाके का प्रेरणा अपार्टमेंट का पांचवा तल्ला. सोमवार की शाम 8.45 बजे का वक्त. घर में मीडिया कर्मियों के साथ पड़ोसियों की भीड़. घड़ी की सूई पर सबकी नजर. तय समय पर अमिताभ बच्चन की बोल्ड आवाज में कौन बनेगा […]

संविधान के सवाल का जवाब देकर जीती एक करोड़ रुपये
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बाराद्वारी इलाके का प्रेरणा अपार्टमेंट का पांचवा तल्ला. सोमवार की शाम 8.45 बजे का वक्त. घर में मीडिया कर्मियों के साथ पड़ोसियों की भीड़. घड़ी की सूई पर सबकी नजर. तय समय पर अमिताभ बच्चन की बोल्ड आवाज में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत होती है.
उत्सुकता बढ़ती है, लेकिन टीवी पर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी अनामिका कूल थीं. वह किचन में बरतन धो रही थी, तो कभी भाग कर चाय बना रही थीं. चेहरे पर जरा भी यह भाव नहीं कि वह सेलिब्रिटी बन गयी हैं. सामान्य भाव के साथ किचन के सभी काम खत्म करने के बाद वह करीब चौथे प्रश्न के बाद हॉल में प्रवेश करती हैं अौर सुकून के साथ कहती हैं कि थैंक गॉड.

https://www.youtube.com/watch?v=hVXUEWrhMq4

अब कुछ बड़ा कर सकूंगी. यह दृश्य अनामिका मजूमदार के घर पर सोमवार को देखने को मिला, जब कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के एक-एक सवाल का पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया. सोमवार को 50 लाख रुपये के सवाल के बाद हूटर बज गया अौर एक करोड़ का सवाल कंप्यूटर जी नहीं पूछ सकें.
अनामिका ने बताया कि मंगलवार को एक करोड़ का सवाल पूछा जायेगा, जिसका वह सही उत्तर देंगी. यह सवाल संविधान से संबंधित होगा, जबकि सात करोड़ का सवाल नोबेल पुरस्कार से संबंधित होगा. इसका सही जवाब उनके पास नहीं था अौर उन्होंने गेम से क्विट कर लिया.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में बाजी मारी : अनामिका ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में गांधी जी पर आधारित सवालों का जवाब 7 सेकेंड में दिया. इस सवाल का सिर्फ दो प्रतिभागियों ने ही सही जवाब दिया था.
केबीसी-09
इन प्रश्नों का अनामिका ने दिये सही जवाब
– आयुष्मान खुराना अभिनीत इनमें से कौन सी फिल्म 2017 में रिलीज हुई है? (1000 रुपये के लिए) उत्तर : बरेली की बरफी
– किस त्योहार में विवाहित बंगाली महिलाएं सिंदूर खेला में भाग लेती हैं? (2000 रुपये के लिए) उत्तर : दुर्गा पूजा
– पद्मश्री तरला दलाल अौर संजीव कपूर का ताल्लुक किस क्षेत्र से है? (3000 रुपये के लिए) उत्तर : पाक कला
– सर्प गंधा अौर अश्व गंधा किसके प्रकार हैं ? (5000 रुपये के लिए) उत्तर : प्लांट्स
– अस्थायी आवास, कैंप या आश्रय का हिंदी में क्या नाम होगा? (10,000 रुपये) उत्तर : डेरा
– यह आवाज किनकी है? (20,000 रुपये के लिए) उत्तर : विद्या बालन
– किस सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता को आयरन लेडी की संज्ञा दी गयी है ?(40,000 रुपये के लिए) उत्तर : इरोम शर्मिला
– कौन पक्षी उड़ने वाले सभी पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है अौर जीवन भर एक ही साथी के साथ जीवन बिताता है ( 80,000 रुपये के लिए)
उत्तर : सारस क्रेन ( अॉडियंस पोल का सहारा लिया )
– निर्मला सीतारमन से पूर्व किस महिला ने रक्षा मंत्रालय का पोर्टफोलियो संभाला था? (1,60,000 रुपये के लिए) उत्तर : इंदिरा गांधी
– 2017 में टाटा संस के चेयरमैन कौन बने ? (3,20000 रुपये) उत्तर : एन चंद्रशेखरन
– कर के दिखला दे गोल, किस खेल प्रतियोगिता का प्रोमोशनल सांग है? (6,40,000 रुपये) उत्तर : फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप
– महाभारत के अनुसार कौन दो अलग-अलग माता से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया था? (12.5 लाख रुपये के लिए) उत्तर : जरासंध ( जोड़ीदार लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर जवाब दिया )
– जवाहर लाल नेहरू के मंत्रालय से त्याग पत्र देकर वर्ष 1951 में किस नेता ने अपनी अलग पार्टी बनायी थी? ( 25 लाख रुपये के लिए) उत्तर : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
– मित्र भेद, मित्र लाभ, काकेलुकीयम, लब्धप्रणाश, अपरीक्षित-कारकम किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय हैं ? (50 लाख के लिए) उत्तर : पंचतंत्र ( फोनोफ्रेंड व 50-50 दोनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया, फोनोफ्रेंड में फ्रेंड सुमंतो बनर्जी ने गलत जवाब दिया था, लेकिन खुद पर भरोसा किया अौर फिर खुद से सही जवाब दिया)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें