चेंबर के नये अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया के विदेश दाैरे पर हाेने के कारण बड़ा आयाेजन नहीं किया गया. उनके लाैटते ही जल्द इसका आयाेजन किया जायेगा. इस अवसर पर टीम संथाेलिया के लीडर सुरेश साेंथालिया, महासचिव विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष भरत वसानी, मानव केडिया, दिनेश चाैधरी, नितेश धूत, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुुन्ना, अनिल माेदी, राजीव अग्रवाल, महेश साेंथालिया, दिलीप गाेलछा के अलावा काफी संख्या में लाेग माैजूद थे. चेंबर का संगठन कंपनी कानून के तहत चलता है, जिसके तहत 30 सितंबर तक एजीएम आैर एक अक्तूबर काे नयी टीम काे चार्ज हर हाल में ग्रहण कर लेना है.
Advertisement
सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स : व्यापारियों की हर परेशानी दूर करने का दिया भरोसा, टीम सोंथालिया ने काम काज संभाला
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स की नयी टीम ने रविवार काे नये सत्र के लिए काम काज संभाल लिया. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में टीम साेंथालिया अपने निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया के नेतृत्व में पहुंची. कार्यालय पहुंच कर अपना पद भार संभाला. पहले दिन सभी कागजात काे ठीक कर अपना काम समझा. चेंबर के नये […]
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स की नयी टीम ने रविवार काे नये सत्र के लिए काम काज संभाल लिया. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में टीम साेंथालिया अपने निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया के नेतृत्व में पहुंची. कार्यालय पहुंच कर अपना पद भार संभाला. पहले दिन सभी कागजात काे ठीक कर अपना काम समझा.
उसी के तहत सादगी पूर्ण तरीके से आज टीम ने याेगदान किया. अशाेक भालाेटिया के नेतृत्ववाली टीम 2019 तक काम करेगी. नयी टीम ने याेगदान देते ही गाेपाल मैदान में कैनवास इंडिया के नाम से बड़े मेला में पूर्ण भागीदारी का ऐलान कर दिया. टीम साेंथालिया के लीडर सह निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश साेंथिलया ने कहा कि चेंबर व्यापारी का बड़ा प्लेटफॉर्म है. व्यापारियाें काे हाेनेवाली हर परेशानी का समाधान यहां से निकाला जायेगा. चेंबर में बहुत जल्द रिनाेवेशन किया जायेगा. इसके अलावा जीएसटी समेत अन्य कई व्यापारी हित वाले सेमिनार शुरू किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement