पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ- साथ इनोवा कार (जेएच22बी-3230) जब्त कर लिया है. घटना शनिवार की रात दस बजे मुखियाडांगा के पास की है.
Advertisement
वारदात: विजयादशमी के दिन शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की जान गयी, गैस सिलेंडर नहीं देने पर की हत्या
जमशेदपुर : गैस सिलेंडर देने से मना किया तो अपराधियों ने एमजीएम थानांतर्गत बालीगुमा बागान एरिया निवासी अमित कुमार महतो (26) की गोली मार कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पड़ोस के ही सुभाष गौड़, चित्रसेन गौड़, सुबोध गाैड़, मिस्टर गौड़ सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया […]
जमशेदपुर : गैस सिलेंडर देने से मना किया तो अपराधियों ने एमजीएम थानांतर्गत बालीगुमा बागान एरिया निवासी अमित कुमार महतो (26) की गोली मार कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पड़ोस के ही सुभाष गौड़, चित्रसेन गौड़, सुबोध गाैड़, मिस्टर गौड़ सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.
रंगदारी के रूप में मांगा था गैस सिलेंडर. घटना के संबंध में अमित का दोस्त दीपक ने बताया कि वह (दीपक) गैस गोदाम में काम करता है. शनिवार को अमित और वह गैस गोदाम में बैठा था. उसी दौरान सुभाष गौड़ और चित्रसेन गौड़ इनोवा कार (जेएच22बी-3230) से गैस गोदाम के पास आये और गाली-ग्लौज और दीपक से रंगदारी के रूप में गैस सिलेंडर की मांग की. इंकार करने पर नाराज सुभाष और चित्रसेन ने उनके साथ मारपीट की. इस पर अमित ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही. थोड़ी देर बाद दोनों वहां से चले गये. जब अमित और दीपक अपने घर के पास खड़ा होकर एमजीएम थाना जाने की बात कर रहे थे, उसी दौरान सुभाष गौड़, चित्रसेन गौड़, सुबोध गाैड़, मिस्टर गौड़ दोस्तों के साथ बाइक से आये और बड़तोड़ फायरिंग कर दी. उस दौरान अमित के सीने में गोली लग गयी. घायल अमित को दीपक और कुणाल एमजीएम अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement