जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि इस बार सीबीएसई की यूजीसी नेट परीक्षा में अलग-अलग विषयों में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं.
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 15 अक्तूबर के बाद जारी किये जायेंगे. परीक्षा 5 नवंबर को होगी. इसके लिए रांची में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.
यूजीसी नेट की वेबसाइट cbsenet.nic.in इन पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ विजय कुमार पीयूष ने बताया कि छात्र वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.