19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड के रुपये हड़पने को रची लूट की कहानी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर चिन्मया विद्यालय के पास साकची शिव मंदिर लाइन के व्यापारी अमित अग्रवाल से एक लाख रुपये लूट की घटना झूठी निकली. पुलिस ने जांच में पाया है कि अमित अग्रवाल ने आदित्यपुर से चिटफंड के एक लाख रुपये उठाये थे. उसी रुपयों को हड़पने के लिए उसने लूट की कहानी रची. लूट की […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर चिन्मया विद्यालय के पास साकची शिव मंदिर लाइन के व्यापारी अमित अग्रवाल से एक लाख रुपये लूट की घटना झूठी निकली. पुलिस ने जांच में पाया है कि अमित अग्रवाल ने आदित्यपुर से चिटफंड के एक लाख रुपये उठाये थे. उसी रुपयों को हड़पने के लिए उसने लूट की कहानी रची. लूट की राशि अमित ने अपने दोस्त जुगसलाई निवासी अमित शर्मा को दे दी थी. पुलिस ने अमित के दोस्त को थाना लाकर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस को अमित अग्रवाल ने लिखकर दिया कि उसके साथ लूट की वारदात नहीं हुई है, उसने लूट की कहानी रची थी. अमित द्वारा लूट की शिकायत 12 अगस्त को दर्ज करायी गयी थी. यह जानकारी डीएसपी सुधीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस सच्चाई तक पहुंची. इसमें तकनीकी सेल से अधिक सहयोग मिला. घटना के समय अमित का टावर लोकेशन दूसरी जगह बता रहा था.

अमित पर दर्ज होगा मुकदमा : डीएसपी. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए अमित अग्रवाल पर केस किया जायेगा. पुलिस जांच में लूट का मामला गलत निकला. कागजी कार्रवाई करने के बाद अमित पर मामला दर्ज किया जायेगा.
राज स्टोर में दोस्त को सौंपे थे एक लाख
पुलिस ने जांच में पाया है कि आदित्यपुर से चिटफंड का रुपये लेने के बाद स्कूटर से अमित अग्रवाल बिष्टुपुर पहुंचा. बिष्टुपुर में अमित ने अपने जुगसलाई निवासी दोस्त को फोन किया और मशाला कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने के लिए बिष्टुपुर राज स्टोर बुलवाया. राज स्टोर पर दोनों दस मिनट तक थे. राज स्टोर में अमित अग्रवाल ने अमित शर्मा को एक लाख रुपये घर ले जाने को दिये. इसके बाद स्कूटर से अमित चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क पहुंचा और कपड़े फाड़ डाले. शर्ट को बाउंड्रीवाल के भीतर फेंक दिया. ब्लेड से बाये हाथ में खरोंच लगायी और फिर पुलिस को लूट की सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें