डेंगू से मौत. मृत छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंची शिक्षा मंत्री, दिया आश्वासन
Advertisement
भाई-बहन को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा
डेंगू से मौत. मृत छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंची शिक्षा मंत्री, दिया आश्वासन जमशेदपुर : जमशेदपुर हाई स्कूल के नौवीं की छात्रा बिंदिया की मौत डेंगू से शुक्रवार को हो गयी थी. बिंदिया की मौत की जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शनिवार को मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के बाद धातकीडीह हरिजन बस्ती […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर हाई स्कूल के नौवीं की छात्रा बिंदिया की मौत डेंगू से शुक्रवार को हो गयी थी. बिंदिया की मौत की जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शनिवार को मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के बाद धातकीडीह हरिजन बस्ती स्थित उसके घर गयी और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
मुलाकात के दौरान ही मंत्री ने मृतका बिंदिया के भाई व बहन कहां पढ़ाई करते हैं, इसके बारे में जानकारी ली. इस पर बताया गया कि बिंदिया की बहन गुजराती समाज स्कूल में 10वीं की छात्रा है, जबकि भाई जमशेदपुर हाई स्कूल में 8वीं का छात्र है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बहन को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क रहने खाने-पीने व पढ़ाई करवाने के साथ ही उसे आकांक्षा योजना के तहत मुफ्त कोंचिंग करवाने की घोषणा की,
जबकि भाई को भी अगले साल से आकांक्षा के तहत पढ़ाई करवाने की बात कही. मंत्री डॉ नीरा यादव के साथ जमशेदपुर हाई स्कूल की प्रिंसिपल व जिला शिक्षा पदाधिकारी भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement