19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखेश्वरी बिल्डर समेत 25 ठेका एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग ने आदित्यपुर के लखेश्वरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड समेत राज्य के 25 बड़े ठेकेदारों को को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह निबंधन पदाधिकारी रासबिहारी सिंह के हस्ताक्षर से ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों की सूची जारी की गयी है. लखेश्वरी बिल्डर वर्ष 2008 के […]

जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग ने आदित्यपुर के लखेश्वरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड समेत राज्य के 25 बड़े ठेकेदारों को को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह निबंधन पदाधिकारी रासबिहारी सिंह के हस्ताक्षर से ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों की सूची जारी की गयी है. लखेश्वरी बिल्डर वर्ष 2008 के बाद से पथ निर्माण के किसी टेंडर में हिस्सा नहीं ले रही थी.

वर्ष 2008 में लखेश्वरी बिल्डर ने नोवामुंडी में रोड बनाने का टेंडर लिया था. मालूम हो कि लखेश्वरी बिल्डर ने आिदत्यपुर-कांड्रा रोड का निर्माण किया था.

पथ निर्माण विभाग में वर्षों से टेंडर में हिस्सा नहीं लेने पर की गयी कार्रवाई
करीब 9-10 वर्ष पूर्व नोवामुंडी में मुझे 11 करोड़ का काम मिला, बाद में उसे रिवाइज कर 147 करोड़ का कर दिया गया. इस मामले में कोर्ट में केस चल रहा है. विभाग बाहर से बुलाकर ठेकेदार को ज्यादा फंड देती है, जबकि स्थानीय ठेकेदारों को दबाया जाता है. इस कारण टेंडर में भाग नहीं ले रहा था.
शंभू सिंह, प्रोपाइटर, लखेश्वरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें