साथ ही सोम प्रकाश को सुगर की भी बीमारी थी. कटक में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव को शहर लेकर पहुंचे और टीएमएच में रखवाया. गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इसके पहले 18 जुलाई को लोको कॉलोनी के 15 वर्षीय अनमोल की, एक अगस्त को बिरसानगर सुगना कॉलोनी के बाबूलाल टांडी की व तीन अगस्त को मानगो की बबीता की डेंगू से मौत हो गयी थी. इन सभी के कार्ड में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
Advertisement
कटक में इलाज के दौरान मानगो के सोम प्रकाश की हुई मौत, डेंगू से शहर में चौथी मौत
जमशेदपुर : ओड़िशा के कटक में बुधवार की सुबह डेंगू से मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी के सोम प्रकाश मिश्रा (32) की मौत हो गयी. कार्ड को आधार माना जाये तो शहर में डेंगू से हुई यह चौथी मौत है. साेम प्रकाश के भाई कवि मिश्रा ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता था. तेज बुखार […]
जमशेदपुर : ओड़िशा के कटक में बुधवार की सुबह डेंगू से मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी के सोम प्रकाश मिश्रा (32) की मौत हो गयी. कार्ड को आधार माना जाये तो शहर में डेंगू से हुई यह चौथी मौत है. साेम प्रकाश के भाई कवि मिश्रा ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता था. तेज बुखार होने पर उसे रविवार को इलाज के लिए कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई.
25 संदिग्धों का ब्लड सैंपल कोलकाता भेजा
जमशेदपुर. शहर में डेंगू की जांच के लिए किट अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. इधर मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 25 मरीजों का रक्त नमूना जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. सभी मरीज टीएमएच, टेल्को, टिनप्लेट, कांतिलाल, एमजीएम व अन्य अस्पतालों में भर्ती है. इससे पूर्व 47 संदिग्ध मरीजों का रक्त नमूना भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement