जमशेदपुर: जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक क्वार्टर में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया. साकची कुलसी रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल2/61 के मालिक पीके हाजरा परिवार के साथ सिरडी गये हुए थे. चोर आई 10 कार, एटीएम कार्ड सहित आलमारी में रखे सामान चोरी कर ले गये. मकान मालिक का भाई प्रवीण कुमार हाजरा ने अश्विनी ठाकुर सहित अन्य 10 के खिलाफ साकची थाने में केस दर्ज कराया है. घटना 28 मार्च की रात की है. मकान मालिक का भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि पीके हाजरा परिवार के साथ 25 मार्च को सिरडी के लिए निकले है.
मकान की देखरेख का जिम्मा किरायेदार अश्विनी ठाकुर को दिया था. 28 मार्च की देर रात गैराज का ताला तोड़ कर आई 10 कार समेत कई सामान लेकर चोर वहां से फरार हो गये. वहीं घर में रखे सामान को नष्ट भी कर दिया. चोरों ने फ्रिज को गेट के सामने लाकर फें क दिया. पुलिस ने किरायेदार के कमरे में छानबीन की. जहां से बीयर व शराब की बोतलें बरामद की है.
किरायेदार का नहीं किया था सत्यापन
प्रवीण ने बताया कि अश्विनी ठाकुर को किराया पर रखने के पूर्व सत्यापन नहीं किया गया था. पुलिस ने जांच के दौरान किरायेदार का स्थायी पता के बारे में पूछा. साथ ही उसका पहचान पत्र भी मांगा. लेकिन उसके पास उसका कोई भी विस्तृत और स्थायी जानकारी नहीं थी.
गिरोह का हो सकता है हाथ
शहर में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम एक गिरोह दे रहा है. गिरोह के लोग सबसे पहले बंद घरों की जानकारी ले रहे है. फिर बंद घर की रेकी कर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. सबसे पहले कार व वाहन की चोरी कर रहे है. 22 मार्च को भी आजादनगर के गुलजार बाग कॉलोनी में कार सहित लाखों रुपये का सामान चोरी हुई थी.

