झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से ली गयी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिले के टॉप 10, सीबीएसइ बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल करने वाले, सीबीएसइ बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में स्कूलवार टॉप 3 स्टूडेंट (साइंस और कॉमर्स दोनों ही संकाय के अलग-अलग टॉप 3) के साथ आइसीएसइ और आइएससी बोर्ड की परीक्षा में सभी स्कूलों के टॉप 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
रवींद्र भवन, साकची में 16 जुलाई की सुबह 10.30 बजे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के कई सम्मानित व प्रख्यात हस्तियां मौजूद रहेंगी जो विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनका उत्सावर्द्धन भी करेंगे. सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिंसिपल की उपस्थिति प्रार्थनीय है. जैक और सीबीएसइ बोर्ड के टॉपर्स की सूची लाइफ@जमशेदपुर में 13 जुलाई को प्रकाशित की गयी थी. सभी शिक्षा बोर्डों की फाइनल सूची 15 जुलाई को प्रकाशित होगी.