जमशेदपुर: गोलमुरी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से जाली दस्तावेज पर 1.12 करोड़ रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. अलग-अलग लोगों ने फरजी दस्तावेज बैंक में जमा कर व्यापार के लिए लोन लिया.
बैंक द्वारा दस्तावेज की जांच करने पर सभी फरजी पाये गये. इसके बाद गोलमुरी पुलिस को सूचना दी. गोलमुरी थाना में बैंक के शाखा प्रबंधक तुषार बेलीपाल के बयान पर मामला दर्ज किया है.
दर्ज मामले में तुषार बेलीपाल ने मेसर्स मनचंदा टेलीकॉम के मालिक सह धोडाबांधा आलोक विहार निवासी सुमित कुमार मनचंदा पर 12 लाख, मेसर्स लक्ष्मी गारमेंट की लक्ष्मी देवी पर 11 लाख, न्यू सुभाष कॉलोनी सुंदर गार्डेन शुभम अपार्टमेंट निवासी राज कुमारी देवी पर 7.70 लाख, मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज की मालिक सह पोस्ट ऑफिस रोड इंद्रा अपार्टमेंट निवासी सागोरिका गोस्वामी पर 20 लाख, मेसर्स एसएम कम्यूनिकेशन के मालिक सुमित कुमार मनचंदा पर पांच लाख, सोनारी आदर्शनगर पीएनबी कॉलोनी स्थित मेसर्स केआर सिंह व ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 17 के जमील अहमद पर 11 लाख 77 हजार 680 रुपये, मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज के मालिक सागरिका गोस्वामी पर 7.32 लाख, मेसर्स सूरज ऑटो के मालिक सह डिमना रोड आकाश अजमेरा टावर निवासी सूरज कुमार पर 30.54 लाख तथा फ्लैट खरीदने के नाम पर सुमित कुमार मनचंदा पर 7.50 लाख रुपये निकासी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.