19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम बने टीचर, बच्चों को पढ़ाया दो-दूनी चार

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास जब अपने विधानसभा में होते हैं तो काफी सहज हो जाते हैं. अपने आसपास के लोगों को यह अहसास करा जाते हैं कि भले ही राज्य के लिए वे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए वे आम लोगों की तरह हैं. इसका अहसास उन्होंने सोमवार को टेल्को स्थित […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास जब अपने विधानसभा में होते हैं तो काफी सहज हो जाते हैं. अपने आसपास के लोगों को यह अहसास करा जाते हैं कि भले ही राज्य के लिए वे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए वे आम लोगों की तरह हैं. इसका अहसास उन्होंने सोमवार को टेल्को स्थित गरुड़बासा विद्यालय पहुंच कर कराया.भालुबासा में ईद मनाने के बाद वहां से मुख्यमंत्री सीधे टेल्को स्थित गरुड़बासा स्थित विद्यालय पहुंचे. इस विद्यालय का नाम मानव विकास हाइस्कूल है. ईद की छूट्टी के बावजूद यहां स्कूल के आसपास के बच्चों को बुलाया गया. यहां पहुंचे बच्चों के साथ सीएम ने समय बिताया. स्कूल के क्लास रूम का निरीक्षण किया.
क्लाम रूम में उपस्थित बच्चों को उन्होंने गणित पढ़ाया और दो दूनी चार का पहाड़ा पढ़ाते हुए छोटे-छोटे सवाल पूछे. पांच बुजुर्गों द्वारा चलाये जा रहे इस स्कूल के बारे में सीएम को पता चला कि इसमें अभी पावर (बिजली) नहीं है. उन्होंने तत्काल वहां सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान कुछ हाइस्कूल की छात्राएं बच्चों को पढ़ा रही थी. मुख्यमंत्री ने जानना चाहा कि यहां शिक्षक हैं या नहीं. इस पर छात्राओं ने जवाब दिया कि खाली समय में वे बच्चों को पढ़ाती हैं. बाकी समय स्कूल के शिक्षक ही पढ़ाते हैं. मुख्यमंत्री ने पढ़ाई संबंधित समस्या आने पर 181 पर फोन करने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में पांच कंप्यूटर की देने का अधिकारी को निर्देश दिया.
गरीब अभिभावकों को दी बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह : स्कूल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कुछ मजदूरों के बच्चों से मिले और उनके अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने व स्कूल में दाखिला दिलाने का निर्देश दिया.
निजी सहायक जयराम सिंह को अस्पताल देखने पहुंचे. मुख्यमंत्री सोमवार को अपने पुराने सहयोगी व निजी सहायक जयराम सिंह का हाल चाल जानने टीएमएच पहुंचे. उनका आइसीयू में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें