ईद की तैयारी. डीसी ने मसजिदों के पेश ए इमाम एवं मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों संग की बैठक
Advertisement
मेले वाले स्थानों पर रहेगी विशेष चौकसी
ईद की तैयारी. डीसी ने मसजिदों के पेश ए इमाम एवं मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों संग की बैठक जुस्को को ईद के दौरान अतिरिक्त जलापूर्ति करने का निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने ईद पर्व को देखते हुए मसजिदों के पेश ए इमाम एवं मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जुमा की […]
जुस्को को ईद के दौरान अतिरिक्त जलापूर्ति करने का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने ईद पर्व को देखते हुए मसजिदों के पेश ए इमाम एवं मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जुमा की नमाज के दौरान पूरी शांति एवं हर्षोल्लास के साथ ईद मनाने की अपील की. साथ ही उपायुक्त ने किसी तरह की समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की अौर प्रशासन से हर तरह के सहयोग मिलने का भरोसा दिया. उपायुक्त ने बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही.
बैठक में जुस्को क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति के अलावा ईद के दौरान अतिरिक्त समय जलापूर्ति करने की मांग उठी, जिस पर उपायुक्त ने तत्काल फोन कर जुस्को को ईद के दौरान अतिरिक्त जलापूर्ति करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने निकायों को ईदगाह समेत अन्य स्थानों में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. धातकीडीह, मानगो गांधी मैदान के समीप समेत अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस को विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मेले के आयोजन के संबंध में मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मेले की परंपरा नहीं है, लेकिन कहीं छोटे स्तर पर अगर आयोजन होता है, तो प्रशासन वहां सुरक्षा व्यवस्था करे. उपायुक्त ने मेले वाले स्थानों पर भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
बैठक में एडीएम सुबोध कुमार, टिनप्लेट मसजिद के मो शफीक, बारी मसजिद के सचिव जीएम नईम, आम बागान मसजिद कमेटी के परवेज खालिद, धातकीडीह मसजिद के पेश ए इमाम अमीरूल हसन, मसजिद ए रहमान साकची के पेश ए इमाम निशात अहमद, मुंशी मोहल्ला मसजिद के मेहबूब आलम अंसारी, साकची जामा मसजिद के पेश ए इमाम अतहर गजाली, बिष्टुपुर मसजिद के पेश ए इमाम मो इजहार अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement