जमशेदपुर : कोल्हान विवि में इन दिनों स्नातक पार्ट वन (पहले सेमेस्टर) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार, 22 जून है. विवि की ओर से बताया गया है कि इसके बाद कॉलेजों में मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
मेधा सूची के आधार पर आवेदक छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून है. 3 जुलाई से सभी कॉलेजों में नये सत्र (पहले सेमेस्टर) की कक्षाएं आरंभ होंगी.
बीए में एडमिशन आवेदन की तिथि बढ़ेगी
विवि के विभिन्न कॉलेजों में बीए पहले सेमेस्टर में एडमिशन की आवेदन तिथि बढ़ेगी. उसके अनुसार इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे. चूंकि जैक ने इंटर आर्ट्स के परीक्षा परिणामों की घोषणा पिछले 20 जून को की है. विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने बताया कि विलंब से रिजल्ट की घोषणा होने के मद्देनजर इस पर विचार किया जा रहा है. बीए में के लिए आवेदन व एडमिशन की तिथि बढ़ेगी. इस पर विवि जल्द ही विचार-विमर्श कर निर्णय लेगा.
