7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सुपरवाइजरों को शो-कॉज

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा विभिन्न पंचायतों में चलाये जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में पंसस कन्हाई करूआ व राजू पात्रो ने आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लाभुकों के बीच सफेद कार्ड वितरित नहीं किये जाने का मामला उठाया. […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा विभिन्न पंचायतों में चलाये जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में पंसस कन्हाई करूआ व राजू पात्रो ने आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लाभुकों के बीच सफेद कार्ड वितरित नहीं किये जाने का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को लाभुकों को वितरित करने के लिए सफेद राशन कार्ड दिया गया है. लेकिन वे लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण नहीं कर रही है और ना ही केंद्र पर लाभुकों की सूची ही लगा रही है. इस वजह से लाभुकों को कभी मुखिया के पास तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस पर सीडीपीओ कार्यालय की दो सुपरवाइजर रेखा व मंजु को शो-कॉज जारी किया गया. वहीं पंसस महेंद्र अलड़ा ने पूर्वी घाघीडीह में शौचालय निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का मामला उठाया.

उसने बताया कि पंचायत क्षेत्र के योजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए मुखिया बैठक नहीं बुलाती हैं और मनमाने तरीके से काम कर रही है. इस दौरान करनडीह दक्षिण पंचायत में शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता पर भी कई पंसस ने सवाल उठाया. अधूरे शौचालय को पूर्ण करने की भी बात कही. इस दौरान पेजयल एवं स्वच्छता, शिक्षा, सीडीपीअो, बिजली विभाग समेत अन्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ पारूल सिंह, बीपीआरओ मनोज झा, प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह, उपप्रमुख अफजल अख्तर आदि मौजूद थे.

प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की हुई समीक्षा बैठक
लाभुकों के बीच सफेद राशन कार्ड वितरण नहीं करने पर पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel