19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह : कीयाझरना में 37 राउंड फायरिंग, मुठभेड़ में एके-47 छोड़ कर भागा आकाश दस्ता

जमशेदपुर/गालूडीह.गालूडीह थाना क्षेत्र के कीयाझरना पहाड़ पर शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के आकाश दस्ते में मुठभेड़ हो गयी. फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पहाड़ी से एक एके-47 राइफल, एक वॉकी टॉकी समेत कई सामान जब्त किये हैं. एके-47 को बंगाल से लूटा गया था जबकि वॉकी […]

जमशेदपुर/गालूडीह.गालूडीह थाना क्षेत्र के कीयाझरना पहाड़ पर शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के आकाश दस्ते में मुठभेड़ हो गयी. फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पहाड़ी से एक एके-47 राइफल, एक वॉकी टॉकी समेत कई सामान जब्त किये हैं. एके-47 को बंगाल से लूटा गया था जबकि वॉकी टॉकी कोकपाड़ा स्टेशन से लूटी गयी थी. पुलिस के मुताबिक आकाश ने एके-47 से गोलियां चलायी. मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगने की भी सूचना है.

एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झाटीझरना पंचायत स्थित काशीडांगा-टेरापानी गांव के बीच स्थित कीयाझरना पहाड़ी पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम का सामना नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश के दस्ते से हुआ. आकाश के साथ सचिन व मदन महतो भी थे. फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर बंगाल की ओर भाग निकले.

एसएसपी ने बताया कि पहाड़ी पर नक्सलियों का दस्ता अस्थायी कैंप कर ठहरा हुआ था. इस बात की गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी सिंहभूम के एसपी अभियान प्रणवानंद झा ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर सुबह में ही पहाड़ की घेराबंदी करते हुए ऑपरेशन शुरू किया. टीम में गालूडीह के थाना प्रभारी संजय सिंह, भोमरागोड़ा और केशरपुर में तैनात सीआरपीएफ के सी और एफ कंपनी के जवान और सहायक कमांडेंट शामिल थे. आमना-सामना होने के बाद करीब आधे घंटे तक फायरिंग होती रही. एसएसपी के मुताबिक पुलिस की ओर से 30 राउंड, जबकि नक्सलियों की ओर से सात राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ पर गोली-बंदूक व अन्य सामान छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस के अनुसार दस्ते में 12 से 15 नक्सली शामिल थे. मुठभेड़ के बाद पहाड़ पर सर्चिंग के दौरान पुलिस ने हथियार व अन्य सामान बरामद किये.

जंगल से बरामद सामान व हथियार : एक एके 47 (6142), एके 47 का मैगजीन (दो नग), एके 47 का जिंदा कारतूस (32 नग), एके 47 का बैनेट (एक पीस), 9 एमएम का पिस्टल (एक), 9 एमएम का जिंदा कारतूस (7 नग), वॉकी टॉकी मोटरोला कंपनी का (एक), 20 लीटर का स्टील का कंटेनर (एक नग), पिट्ठू (तीन नग), 9 एमएम की मैगजीन (एक नग), प्लास्टिक शीट (चार नग), वर्दी (एक सेट).

बंगाल से लूटी थी रायफल, कोकपाड़ा से वॉकी टॉकी : पुलिस ने बताया कि बरामद एके-47 हथियार को आकाश ने बंगाल से लूटा था. बंगाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वहीं, बरामद वॉकी-टॉकी को कुछ महीने पूर्व कोकपाड़ा और गिधनी रेलवे स्टेशन पर हमला कर नक्सलियों ने लूटा था. इसका इस्तेमाल आकाश करता था. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि नक्सली सचिन इंसॉस का इस्तेमाल करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें