फोन पर हुई 7.43 मिनट तक हुए बातचीत में अपशब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह की शिकायत पर विद्युत अधीक्षण अभियंता ने उक्त लाइमैन को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पूरे मामले की जांच अौर मोबाइल पर की गयी रिकार्डिंग क्लीप को फॉरेसिंक जांच में भेजने आदेश दिया था.
Advertisement
96 घंटे के बाद मानगो लाइनमैन सस्पेंशन मामले में नया मोड़, लाइनमैन से फोन छीन गुड्डू सिंह ने की थी गाली-गलौज
जमशेदपुर: मोबाइल फोन पर बिजली कटे होने की शिकायत करने के बाद अपशब्द कहने के आरोप में सस्पेंड मानगो के लाइनमैन (स्वीच बोर्ड अॉपरेटर) कुमार गौरव के मामले में 96 घंटे के बाद नया मोड़ आ गया है. सूत्रों के मुताबिक चांडिल थाना में मानगो बिजली विभाग के जेइ सुरेश प्रसाद के बयान पर घटना […]
जमशेदपुर: मोबाइल फोन पर बिजली कटे होने की शिकायत करने के बाद अपशब्द कहने के आरोप में सस्पेंड मानगो के लाइनमैन (स्वीच बोर्ड अॉपरेटर) कुमार गौरव के मामले में 96 घंटे के बाद नया मोड़ आ गया है.
सूत्रों के मुताबिक चांडिल थाना में मानगो बिजली विभाग के जेइ सुरेश प्रसाद के बयान पर घटना के लिए जिम्मेवार मानगो बिग बाजार के पीछे नीलगिरी कॉलोनी के गुड्डू सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लाइन मैन गौरव कुमार ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए बिजली विभाग के जेइ, एसडीओ को एक रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने कहा है कि गत 4-5 जून की रात करीब डेढ़ बजे मानगो बिग बाजार के पीछे रहने वाले गुड्डू सिंह अौर 5-6 अज्ञात लोग कलीमंदिर पावर सब स्टेशन में आकर मुझसे दुर्व्यवहार किया.
सरकारी काम में बाधा पहुंचाया, गाली-गलौज करते हुए पकड़ कर रखा, मेरा मोबाइल फोन (जिसका नंबर 7091264567) छीन लिया. चूंकि बिजली कटे होने के संबंध में उपभोक्ता फोन करके पूछताछ कर रहे थे, इधर, छिने हुए फोन से फोन करने के दौरान गुड्डू सिंह ने उपभोक्ता को जवाब देते हुए अपशब्द कह दिया. साथ ही गुड्डु सिंह ने करीब एक घंटे के बाद फोन पटककर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. गौरतलब हो कि गत 4-5 जून की रात करीब डेढ़ बजे मानगो बिग बाजार के पीछे रहने वाले विनय मिश्रा ने मानगो विद्युत सब डिवीजन के लाइनमैन कुमार गौरव को फोन पर मानगो की बार-बार बिजली कटे होने की शिकायत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement