8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम : सहायक पुलिस की बहाली के लिए शारीिरक परीक्षा पूरी, 1950 हुए पास 100 पद : 3220 ने लगाया दम

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के 15 नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के लिए 100 पद पर सहायक पुलिस में नियुक्त होने के लिए आयोजित बहाली में 3220 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पूर्वी सिंहभूम के लिए पांच, छह और सात जून की शाम साढ़े तीन बजे तक गोलमुरी पुलिस लाइन में प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. इसमें जिले से […]

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के 15 नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के लिए 100 पद पर सहायक पुलिस में नियुक्त होने के लिए आयोजित बहाली में 3220 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पूर्वी सिंहभूम के लिए पांच, छह और सात जून की शाम साढ़े तीन बजे तक गोलमुरी पुलिस लाइन में प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. इसमें जिले से 1950 महिला व पुरुष प्रतिभागी दौड़ व हाइट में सेलेक्ट हुए. अब इनकी लिखित परीक्षा ली जायेगी, उसके बाद प्रतिभागियों का सेलेक्शन होगा. वहीं सात जून को बहाली के लिए हुई दौड़ में 1220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इसमें 250 युवतियां शामिल थीं. बुधवार की सुबह सात बजे से दौड़ शुरू हो गयी थी. इसमें प्रतिभागियों के लिए 13 बैच बनाये गये थे.
प्रत्येक बैच में 100 प्रतिभागी शामिल हुए थे. दौड़ पूरी होने के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू दोपहर में पुलिस लाइन पहुंचे और जानकारी ली. इसके अलावा पश्चिम सिंहभूम के युवक व युवतियों की सहायक पुलिस में बहाली आठ जून को सुबह सात बजे से शुरू होगी. इस दौरान चाईबासा के एसपी ए गुप्ता, गोलमुरी पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर राजीव कुमार, डीएसपी-2 कैलाश करमाली, डीएसपी-1 केएन मिश्रा व एएसपी भी मौजूद थे.
पहले दौड़, फिर हाइट और मेडिकल तीनों में पास करना जरूरी. प्रतिभागियों को पहले दौड़ में शामिल किया जा रहा है. इसके बाद दौड़ में पास होने वालों का हाइट लिया जा रहा है. पुरुष प्रतिभागी के लिए हाइट 160 सेमी (सामान्य श्रेणी), 155 सेमी (एससी/एसटी) और महिला के लिए 148 सेमी (सामान्य) रखा गया है. वहीं छाती सामान्य श्रेणी के लिए 81 सेमी और एससी-एसटी के लिए 79 सेमी रखा गया है. हाइट में सेलेक्ट होने के बाद प्रतिभागियों की चिकित्सीय जांच की जा रही है. तीनों में पास करने वाले उम्मीदवार की सूची तैयार कर उनकी लिखित परीक्षा ली जायेगी.
पानी की व्यवस्था रखी गयी. बुधवार को पुलिस बहाली में प्रतिभागियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी. दो दिनों से शुरू हुई बहाली में प्रतिभागी को कुछ दूरी पर जाकर पानी पीना पड़ता था. इससे प्रतिभागियों को परेशानी हो रही थी. पांच जून को गर्मी की वजह से तीन प्रतिभागी बेहोश हो गये थे. इसके मद्देनजर बुधवार को प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी है. हो रही है विडियोग्राफी. एसएसपी द्वारा सहायक पुलिस बहाली में पारदर्शिता लाने के लिए दौड़, हाइट व मेडिकल जांच के दौरान विडियोग्राफी करायी जा रही है. सभी जांच में अलग-अलग युवकों द्वारा विडियोग्राफी की जा रही है.
मौसम ने दिया साथ
बुधवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में होने वाली दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का साथ मौसम ने भी दिया. बुधवार को ज्यादा तपिश नहीं थी. दोपहर बाद से आसमान में बादल छाने लगे, जिसका फायदा प्रतिभागियों को मिला. कोई भी गर्मी की वजह से बेहोश नहीं हुआ और अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे. 35 मिनट में पांच किलोमीटर पुरुष प्रतिभागियों अौर 20 मिनट में ढाई किलोमीटर की दौड़ युवतियों के लिए रखी गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel